प्रीति जिंटा का भावुक पोस्ट: IPL 2025 में पंजाब किंग्स के दमदार प्रदर्शन को सराहा, किया सलाम

प्रीति जिंटा ने आईपीएल 2025 फाइनल में हार के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम की हिम्मत, जज्बा और बेहतरीन प्रदर्शन को सोशल मीडिया पर भावुक अंदाज में सलाम किया। जानें उनका पूरा संदेश।

Updated On 2025-06-06 17:52:00 IST

Preity Zinta Emotional Post: अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने आईपीएल 2025 के फाइनल में हार के बावजूद अपनी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन को सोशल मीडिया पर सराहा। प्रीति ने पंजाब किंग्स के जज्बे, धैर्य और जोश की जमकर तारीफ करते हुए लिखा कि यह सीजन उनके लिए खास रहा।

उन्होंने टीम की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि कैसे टीम ने कई चुनौतियों के बावजूद एक दशक बाद पॉइंट टेबल में शानदार स्थान हासिल किया। प्रीति ने कहा, “टीम और कप्तान ने बेहतरीन नेतृत्व किया। नए भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया। चोट, खिलाड़ियों की अनुपस्थिति, टूर्नामेंट में व्यवधान, घरेलू मैदानों का बदलाव और खाली स्टेडियम जैसे हालातों ने हमारी टीम को कमजोर नहीं किया।”

पंजाब किंग्स के फाइनल में आखिरी गेंद तक कड़े मुकाबले का जिक्र करते हुए प्रीति ने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और खासकर प्रशंसकों ‘SHER SQUAD’ का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ''हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त हिम्मत दिखाई। हमारे फैंस हर मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे।''

अभिनेत्री ने अंत में वादा किया कि पंजाब किंग्स अगले साल और भी मजबूत होकर वापसी करेगी। उन्होंने अपने फैंस से कहा, “हमारा काम अभी अधूरा है, लेकिन हम इसे पूरा करने लौटेंगे। अगले साल स्टेडियम में मिलते हैं। तब तक सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।”

आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को छह रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत से क्रिकेट जगत और बॉलीवुड दोनों जगह खुशी का माहौल बना हुआ है।

Tags:    

Similar News