अहमदाबाद विमान हादसा: PM मोदी ने जताया दुख, कहा- घटना ने झकझोर दिया

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट क्रैश हो गई। हादसे में 150 से ज्यादा मौत की आशंका। पीएम मोदी ने जताया शोक और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद रवाना हुए।

Updated On 2025-06-12 17:41:00 IST

Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार सुबह अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 मेघाणी नगर क्षेत्र में क्रैश हो गई। इस भयावह हादसे में 150 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अहमदाबाद की त्रासदी ने हमें झकझोर कर रख दिया है। यह बेहद हृदयविदारक है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि वे लगातार संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और तुरंत राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पीएम मोदी स्वयं भी स्थिति का जायजा लेने के लिए अहमदाबाद रवाना हो गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को हर संभव मदद तत्काल देने के निर्देश दिए हैं।

एयर इंडिया की पुष्टि

एयर इंडिया ने बताया कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार हुई है। विमान में कुल 242 यात्री सवार थे।

DGCA का बयान

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा है कि जांच के लिए विशेष टीम को मौके पर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News