संसद सत्र 2025: PM मोदी बोले- दुनिया के किसी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा, पाकिस्तान के DGMO ने गुहार लगाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (29 जुलाई) संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अपना जवाब दिया। जानिए पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें।
PM Modi Operation Sindoor parliament Live Speech
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 29 जुलाई को संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जारी बहस पर जवाब दिया। PM मोदी ने लोकसभा में लगभग 1.30 घंटा भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के सबसे बड़े सवाल का जवाब दिया।
राहुल गांधी ने चर्चा के दौरान कहा था कि दम हो तो PM मोदी कहें कि सीजफायर को लेकर ट्रम्प के दावे झूठे हैं। पीएम मोदी ने इसका दो-टूक शब्दों में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा। पाकिस्तान के DGMO ने गुहार लगाई। कहा- बस करो। अब और ज्यादा मार नहीं सह सकते।
PM के संबोधन की हर अहम बातें जनाने के लिए ब्लॉग में विजिट करें।
यहां देखें pm मोदी का लाइव भाषण
भाषण के आखिर में,
करो चर्चा, और इतनी करो कि दुश्मन दहशत से दहल उठे।
रहे ध्यान बस इतना कि सिंदूर का मान और सेना का सम्मान, प्रश्नों में भी अटल रहे।
यदि हमला मां भारती पर हुआ, तो प्रचंड प्रहार करना ही होगा।
दुश्मन जहां भी हो, हमें भारत के लिए ही जीना होगा।
PM ने कहा, 'मेरा कांग्रेस के साथियों से आग्रह है कि एक परिवार के दबाव में आकर पाकिस्तान को क्लीन चिट देना बंद करें। जो क्षण देश की विजय का है, कांग्रेस उसे उपहास का क्षण न बनाए। कांग्रेस को अपनी गलती सुधारनी चाहिए।'
PM ने कहा, एक बांध तो ऐसा है, जिसके डिसिल्टिंग गेट को ही बिल्डिंग कर दिया गया है। पाकिस्तान ने नेहरू जी से लिखवा लिया था कि भारत, पाकिस्तान की मर्ज़ी के बिना अपने ही बांध की डिसिल्टिंग नहीं करेगा। यह समझौता देश के हितों के खिलाफ था। जब भी कहीं बांध बनता है, तो उसमें डिसिल्टिंग का एक मैकेनिज़्म होता है। लेकिन नेहरू जी ने पाकिस्तान के कहने पर यह शर्त स्वीकार की कि इन बांधों की डिसिल्टिंग भारत नहीं कर सकता। पानी हमारा, बांध हमारे यहां- लेकिन निर्णय पाकिस्तान का!
PM ने कहा, बीते एक दशक में ‘मेक इन इंडिया’ हथियारों ने सेना को नई ताकत दी, और इस ऑपरेशन में उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई। एक दशक पहले, भारत के लोगों ने संकल्प लिया था कि हमारा देश सशक्त, आत्मनिर्भर और आधुनिक राष्ट्र बनेगा। रक्षा और सुरक्षा समेत हर क्षेत्र में बदलाव के लिए एक के बाद एक ठोस कदम उठाए गए। सेना और देश में जो सुधार हुए हैं, वो आजदी के बाद पहली बार हुए हैं।
PM ने कहा, 1965 की जंग में हाजीपीर पास को हमारी सेना ने वापस जीत लिया था, लेकिन कांग्रेस ने उसे फिर लौटा दिया। 1971 में पाकिस्तान के 93 हज़ार फौजी हमारे पास बंदी थे, और पाकिस्तान का हज़ारों वर्ग किलोमीटर क्षेत्र हमारी सेना के कब्ज़े में था। उस दौरान अगर थोड़ी सी दूरदृष्टि और समझ होती, तो PoK को वापस लेने का निर्णय लिया जा सकता था। इतना सब कुछ सामने होने के बावजूद, कम से कम करतारपुर साहिब को तो ले सकते थे- वो भी नहीं कर पाए।
PM ने कहा, जब भी मैं नेहरू जी की चर्चा करता हूं, तो कांग्रेस और उसका पूरा इकोसिस्टम बिलबिला जाता है।
मैं एक शेर सुना करता था...
"लम्हों ने ख़ता की और सदियों ने सज़ा पाई।"
आजादी के बाद जो फैसले लिए गए, उनकी सजा देश आज तक भुगत रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिंधु जल संधि भारत के लिए एक "बड़ा विश्वासघात" था क्योंकि इसका 80% पानी पाकिस्तान को दिया जाता था। उन्होंने कहा, "कोई मुझे बताए कि यह किस तरह की खुफिया जानकारी और कूटनीति थी?"
जवाहरलाल नेहरू ने ही पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा कि सिंधु नदी पर भारत का अधिकार था और 80% पानी पाकिस्तान को दिया गया था।
Live अपडेट्स | PM Modi on Operation Sindoor: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल हमारे सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव चलाकर पहलगाम के हमलावरों को अंजाम तक पहुंचाया, लेकिन कल यहां पूछा गया कि आज ही क्यों हुआ, क्या ऑपरेशन के लिए सावन महीने का सोमवार ढूंढा गया था। पिछले कई सप्ताह से पूछा जा रहा था कि पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ और जब आतंकियों को मार गिराया गया तो कल ही क्यों हुआ, क्या हाल है इन लोगों का।"
Live अपडेट्स | PM Modi on Operation Sindoor: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश हैरान है कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है। वे कह रहे हैं कि पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से थे। हमें इसका सबूत दीजिए। पाकिस्तान भी वही मांग कर रहा है जो कांग्रेस कर रही है।"
Live अपडेट्स | PM Modi on Operation Sindoor: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है… और बदलता भी है।कांग्रेस अपने नए सदस्य से कहलवाती है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तमाशा था। जिस भीषण आतंकी घटना में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया- उस पर ये तेजाब छिड़कने वाला पाप है।''
Live अपडेट्स | PM Modi on Operation Sindoor: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'एक तरफ भारत 'आत्मनिर्भरता' की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस अब भी मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। दुर्भाग्य से कांग्रेस को मुद्दे भी पाकिस्तान से 'इम्पोर्ट' करने पड़ रहे हैं!'