भाषण के आखिर में, करो चर्चा, और इतनी करो कि... ... PM मोदी बोले- दुनिया के किसी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा, पाकिस्तान के DGMO ने गुहार लगाई

भाषण के आखिर में,

करो चर्चा, और इतनी करो कि दुश्मन दहशत से दहल उठे।

रहे ध्यान बस इतना कि सिंदूर का मान और सेना का सम्मान, प्रश्नों में भी अटल रहे।

यदि हमला मां भारती पर हुआ, तो प्रचंड प्रहार करना ही होगा।

दुश्मन जहां भी हो, हमें भारत के लिए ही जीना होगा।

PM ने कहा, 'मेरा कांग्रेस के साथियों से आग्रह है कि एक परिवार के दबाव में आकर पाकिस्तान को क्लीन चिट देना बंद करें। जो क्षण देश की विजय का है, कांग्रेस उसे उपहास का क्षण न बनाए। कांग्रेस को अपनी गलती सुधारनी चाहिए।'

Update: 2025-07-29 15:20 GMT

Linked news