सुप्रीम कोर्ट: PM मोदी ने CJI गवई पर जूता फेंके जाने की घटना की निंदा की, कहा- “यह अस्वीकार्य और शर्मनाक है”

पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना को शर्मनाक और अस्वीकार्य बताया, कहा- यह न्यायपालिका की गरिमा पर चोट है।

Updated On 2025-10-06 21:36:00 IST

PM मोदी ने CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना को बताया अस्वीकार्य

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट परिसर में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई पर जूता फेंके जाने की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कृत्य को “अस्वीकार्य” और “भारतीय समाज के मूल्यों के खिलाफ” बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि देश के लोकतांत्रिक ढांचे को भी कमजोर करती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा,

“मैंने भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई जी से बात की। सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुआ हमला न केवल निंदनीय है, बल्कि हर भारतीय इस घटना से व्यथित है। हमारे समाज में इस तरह के कृत्यों का कोई स्थान नहीं है।


उन्होंने आगे कहा कि न्यायमूर्ति गवई ने विपरीत परिस्थितियों में जो धैर्य और संयम दिखाया, वह प्रशंसनीय है, जो उनके न्याय के प्रति समर्पण और संविधान की गरिमा को दर्शाता है।

बताया जा रहा है कि यह घटना सुप्रीम कोर्ट परिसर में उस समय हुई, जब एक व्यक्ति ने अचानक मुख्य न्यायाधीश की ओर जूता फेंक दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। इस घटना ने न्यायपालिका की सुरक्षा और सम्मान को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और समाज में नैतिकता व मर्यादा बनाए रखने की आवश्यकता को फिर से रेखांकित किया है।

यह भी पढ़िए...

CJI BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट में हंगामा... सीजेआई बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश, वकील हुआ सस्पेंड

Tags:    

Similar News