गैंगस्टर अनमोल को अमेरिका से भारत लाया गया: पटियाला हाउस कोर्ट ने 11 दिन की NIA कस्टडी में भेजा, 18 गंभीर मामले दर्ज

अमेरिका से प्रत्यर्पित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट ने 11 दिन की NIA कस्टडी में भेजा है। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड सहित 18 गंभीर केस दर्ज हैं।

Updated On 2025-11-19 19:58:00 IST

अमेरिका से प्रत्यर्पित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट ने 11 दिन की NIA कस्टडी में भेजा।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया है। एनआईए ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने केवल 11 दिन की ही अनुमति दी। इस दौरान एजेंसी उसके नेटवर्क, फंडिंग, हथियारों की सप्लाई चेन और विदेश से चल रहे आपराधिक ऑपरेशंस की गहराई से जांच करेगी।

लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई 2022 से फरार था। एनआईए ने उसे ‘मोस्ट वांटेड’ घोषित कर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था। लंबे समय से उसकी लोकेशन अमेरिका में होने की जानकारी मिल रही थी। मंगलवार को अमेरिका से प्रत्यर्पित होते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह लॉरेंस बिश्नोई के आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट का 19वां आरोपी है।


अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने 18 नवंबर 2025 को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के शिकायतकर्ता जीशान सिद्दीकी को आधिकारिक ईमेल भेजकर अनमोल के डिपोर्टेशन की पुष्टि की। बताया गया कि नवंबर 2024 में अनमोल को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में पकड़ा गया था। एफबीआई ने उसके डीएनए और वॉयस सैंपल से पहचान की। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे भारत भेजा गया।

मार्च 2023 में एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें अनमोल एक मुख्य आरोपी के रूप में शामिल था। जांच में सामने आया कि 2020 से 2023 के बीच वह अमेरिका में बैठकर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर भारत में बड़ी वारदातें करवाता था। वह शूटर्स को हथियार, पैसे, ठिकाना और टारगेट की जानकारी उपलब्ध कराता था।

पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला अनमोल अप्रैल 2022 में नेपाल–दुबई–केन्या रूट से फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका पहुंचा था। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, हथियार तस्करी और आतंक फैलाने जैसे 18 गंभीर मामले दर्ज हैं।

उसके नाम सबसे चर्चित केस अक्टूबर 2024 में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या है, जिसमें वह मुख्य साजिशकर्ता था। उसने शूटर्स को सिद्दीकी की तस्वीर और लोकेशन भेजी थी। इसके अलावा अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग और मई 2022 में सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी उसे अहम भूमिका निभाने वाला बताया गया है।

अब एनआईए की कस्टडी में उससे पूछताछ से उम्मीद है कि बिश्नोई गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क, फंडिंग चैन और विदेश में छिपे बाकी आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।

Tags:    

Similar News