जम्मू-कश्मीर: शोपियां में एनकाउंटर, जवानों ने 4 आतंकवादियों को घेरा; 3 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार (13 मई) को सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया। 2 की घेराबंदी जारी है। आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए 20 लाख का इनाम घोषित कर जगह जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं।
Encounter in Shopian jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार, 13 मई को कथित तौर पर गोलीबारी आवाज सुनी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ज़िनपाथर केलर के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट कर 3 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। बताया कि 13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शोकल केलर में आतंकी गतिविधियों की जानकारी लगी थी। भारतीय सेना ने तलाशी अभियान शुरू की, लेकिन आतंकवादियों ने भीषण गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
आतंक मुक्त कश्मीर के पोस्टर लगाए
शोपियां में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा 'आतंक मुक्त कश्मीर' पोस्टर लगाए जाने के तुरंत बाद हुआ है। इसमें पाकिस्तानी आतंकवादी आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा को दिखाया गया है। इन्हें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुएआतंकवादी हमले का जिम्मेदार माना जाता है।
पहलगाम हमले के बाद तलाशी अभियान
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। जबकि, कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद से ही सशस्त्र बलों द्वारा दक्षिण कश्मीर और किस्तवार के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार सुबह शोपियां के जंगलों में टेरेरिस्ट से सामना हो गया।
सूचना देने वाले को मिलेगा 20 लाख इनाम
भारत पाक सीजफायर समझौते के बाद जम्मू कश्मीर के सरहदी इलाकों हालात सामान्य हैं। मंगलवार को सप्ताहभर बाद यहां पहली बार स्कूल कॉलेज खुले। वहीं आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया गया है। पुलवामा सहित विभिन्न इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें सूचना देने वाले को 20 लाख इनाम देने की घोषणा की गई है।
6 सैनिक शहीद, 28 सिविलियंस की मौत
जम्मू कश्मीर में 7 मई के बाद से चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में अब तक 6 आर्मी और 2 BSF जवान शहीद हो चुके हैं। जबकि, 59 सैनिक घायल हो गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 28 सिविलियंस ने भी जान गंवाई है।