ऑपरेशन सिंदूर: विध्वंसक' राइफल और ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर ने पाकिस्तान में कैसे मचाई तबाही, देखें BSF के नए Video

विध्वंसक राइफल की मारक क्षमता 1300 से 1800 मीटर और ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर सिस्टम (AGLS) की रेंज 1700 से 2100 मीटर है। बीएसएफ ने ऑपरेशन सिंदूर में दोनों की मदद से 72 से अधिक चौकियां नष्ट की है।

Updated On 2025-05-27 16:25:00 IST

Operation Sindoor BSF new video

Operation Sindoor :  बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मंगलवार (27 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर में भारत द्वारा किए गए सटीक हमलों और इसमें इस्तेमाल अत्याधुनिक हथियारों की जानकारी दी। बीएसएफ अधिकरियों ने वीडियो जारी कर एंटी-मटेरियल राइफल 'विध्वंसक' और ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर सिस्टम की ताकत का प्रदर्शन किया। बताया कि इन हथियारों की मदद से पाकिस्तान की 72 से अधिक चौकियों और बंकरों को नष्ट किया है।

बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल (IG) शशांक आनंद ने बताया कि 'विध्वंसक' राइफल की मारक क्षमता 1300 से 1800 मीटर तक है। इसका उपयोग पाकिस्तान द्वारा स्थापित टॉवरों और बंकरों को ध्वस्त करने में किया गया है। वहीं, ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर सिस्टम (AGLS) की रेंज 1700 से 2100 मीटर है। इससे दागे गए ग्रेनेड 10 मीटर की रेंज में तबाही मचाते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह हथियार दुश्मन की बुलेटप्रूफ गाड़ियों और ठिकाने नष्ट करने में बेहद कारगर साबित हुए।

Video देखें 

IG शशांक आनंद ने बताया, जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर की फॉरवर्ड पोस्ट का नाम 'सिंदूर' रखा गया है। वहीं दो अन्य पोस्टों के नाम उन शहीद जवानों के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया गया है, जिन्होंने पाकिस्तानी गोलीबारी में वीरगति पाई है।

आईजी शशांक आनंद ने कहा कि बीएसएफ ने अखनूर, सांबा और आरएस पुरा सेक्टरों में कई आतंकी लॉन्च पैड नष्ट किए हैं। इनमें लोनी, मस्तपुर और छब्बरा के लॉन्च पैड भी शामिल हैं। 9-10 मई को पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में बीएसएफ चौकियों को निशाना बनाया था, जिसके जवाब में हमने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लोनी लॉन्च पैड पर हमला किया।

आईजी शशांक आनंद ने कहा, सियालकोट सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलाबारी की आड़ में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा की जा रही बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है।

डीआईजी चित्तरपाल सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पाकिस्तान ने जब अब्दुल्लियां गांव जैसे रिहाइशी इलाकों में ड्रोन हमले की नापाक कोशिश की, तब हमने करीब 72 पाकिस्तानी चौकियों और 47 अग्रिम चौकियों को नष्ट किया है।

IG शशांक आनंद के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर में अग्रिम मोर्चे पर तैनात महिला जवानों की भूमिका भी सहरानीय रही। सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल मंजीत कौर, मलकीत कौर, ज्योति, सम्पा और स्वप्ना ने फॉरवर्ड पोस्ट पर बहादुरी के साथ दुश्मनों का मुकाबला किया।

IG आनंद ने कहा, "हमारी महिला सैनिकों ने जिस साहस और प्रतिबद्धता के साथ सीमा पर दुश्मन का सामना किया, वह प्रेरणादायक है। BSF को उन पर गर्व है। बीएसएफ की इस कार्रवाई को पाकिस्तान की ओर से हुई उकसावेपूर्ण गोलीबारी का करारा जवाब माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News