पुरी रथ यात्रा भगदड़ पर एक्शन: कलेक्टर-SP को हटाया, 2 अधिकारी निलंबित, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा

पुरी रथ यात्रा भगदड़ में 3 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री मोहन माझी ने बड़ा एक्शन लिया है। कलेक्टर-SP को हटाया गया, दो अफसर सस्पेंड, मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा।

Updated On 2025-06-29 14:34:00 IST

Puri Rath Yatra Stampede 

Puri Rath Yatra Stampede Update : ओडिशा के पुरी में रविवार (29 जून) सुबह जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि, दर्जनों लोग घायल हो गए। राज्य सरकार ने इस घटना के लिए जिम्मेदार अफसरों पर सख्त एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना को गंभीर प्रशासनिक चूक मानते हुए पुरी के जिला कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही 2 अफसरों के निलंबित के आदेश दिए हैं।

चंचल राणा बने पुरी कलेक्टर, पिनाक मिश्रा एसपी
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी चंचल राणा को पुरी का नया कलेक्टर बनाया है। जबकि, पिनाक मिश्रा को नया एसपी (पुलिस अधीक्षक) नियुक्त किए गए हैं। दोनों अधिकारियों ने रविवार देर शाम पदभार संभाल लिया। साथ ही DCP विष्णुपति और कमांडेंट अजय पाधी को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि धार्मिक आयोजनों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
सरकार ने घोषणा की है कि भगदड़ में जान गंवाने वाले तीनों श्रद्धालुओं के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

Puri Stampede, जांच के आदेश
मुख्यमंत्री माझी ने विकास आयुक्त के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की है, जो हादसे के हर पहलू की विस्तृत जांच करेगी। जांच टीम पता करेगी कि क्या सुरक्षा इंतज़ाम नाकाफी थे? भीड़ नियंत्रण के लिए क्या कदम उठाए गए? मौके पर पुलिस बल की संख्या पर्याप्त थी या नहीं? रिपोर्ट मिलने के बाद अधिक दोषियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

सख्ती के साथ जवाबदेही
पुरी रथ यात्रा जैसी धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत में ऐसी घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। सरकार के तेज़ और सख्त एक्शन से साफ है कि अब लापरवाही और शिथिलता को छूट नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आगे के आयोजनों में सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

Tags:    

Similar News