पाकिस्तान जासूसी गिरोह पर बड़ा एक्शन: UP-बिहार और मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों के 15 शहरों में एक साथ दबिश; NIA की कार्रवाई से हड़कंप

Updated On 2025-06-01 08:54:00 IST

nia raids pak spy network

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान से जुड़ी जासूसी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। रविवार सुबह एक साथ 8 राज्यों में 15 जगह छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई दिल्ली, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में की गई। एनआईए को संदिग्ध गतिविधियों और गोपनीय जानकारी के साझा करने का इनपुट मिला है। 

दिल्ली, राजस्थान, पंजाब-हरियाणा में दबिश 
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी दिल्ली, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में की गई है। एनआईए को इन ठिकानों पर लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों और गोपनीय जानकारी लीक करनेकी सूचनाएं मिल रही थीं।

मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड ड्राइव जब्त 
अधिकारियों ने बताया, इस कार्रवाई में कई मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, सिम कार्ड, दस्तावेज और अन्य डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है।

जांच के दायरे में कुछ सरकारी कर्मचारी 
एनआईए की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क सोशल मीडिया, फर्जी पहचान और ऑनलाइन पेमेंट माध्यमों का इस्तेमाल कर भारत में अपने एजेंट सक्रिय कर रहा था। कुछ सेवानिवृत्त या संविदा कर्मचारियों को लालच देकर सूचनाएं हासिल करने की आशंका है। फिलहाल, इस मामले में पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं। 

गई हैं। 

Tags:    

Similar News