'भारत का पानी, भारत में ही बहेगा': सिंधु जल संधि पर बोले PM मोदी; कहा-भारत-UK फ्री ट्रेड डील से खुलेंगे उन्नति के द्वार
PM Modi in Viksit Bharat Summit: दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार (6 मई) को सरकार की उपलब्धियां बताई। कहा, कठिन निर्णय लेकर हमने देश का करोड़ों रुपए बचाए।
PM Modi in Viksit Bharat Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (6 मई) को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत समिट को संबोधित किया। कहा, भारत के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। यहां आने से पहले मेरी ब्रिटेन प्रधानमंत्री से बात हुई। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और यूके बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट लगभग तय हो चुकी है। हमारे युवा उद्यमियों के लिए यह बेहतरीन मौका होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल समझौते का नाम लिए बिना कहा, पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था, लेकिन अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा और भारत के ही काम आएगा। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर नदी जोड़ो अभियान पर काम कर रही है।
वोट बैंक के छोड़ दिए महत्वपूर्ण मुद्दे
पीएम मोदी ने कहा, बीते एक दशक में हमारी सरकार ने एक के बाद एक ऐसे फैसले लिए हैं, जो राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव में डिब्बों में बंद थे। वोट बैंक के चक्कर में लोगों ने महत्वपूर्ण मुद्दों को पीछे छोड़ दिया। भारत में आज दुनिया का सबसे मजबूत बैंकिंग सेक्टर है।
Speaking at the ABP Network India@2047 Summit. @ABPNewshttps://t.co/p0GzjptHUk
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2025
इकॉनोमिक एक्टिविटी का बूस्ट आएगा
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट भारत में इकॉनोमिक एक्टिविटी का बूस्ट आएगा। हमने कुछ समय पहले यूएई, मॉरीशस के साथ भी ट्रेड साइन किए हैं। भारत आज रिफॉर्म ही नहीं कर रहा, बल्कि दुनिया के साथ एक्टिवली एंगेज कर हब बना रहा है।
देश के सामर्थ्य पर भरोसा रखिए
नागरिकों से कहा, देश के सामर्थ्य पर भरोसा रखिए। दशकों तक यहां विपरीत धारा बही है, देश को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन पहले की सरकारों ने इसलिए कड़े फैसले नहीं लिए कि दुनिया क्या सोचेगी। हमें वोट मिलेगा या नहीं। आज हमारी नि:स्वार्थ भाव से बड़े फैसले ले रही है।