ऑपरेशन सिंदूर के करारे वार से कांपा पाकिस्तान! संसद में रो पड़े पूर्व मेजर, बोले – अल्लाह हमें माफ कर दे”
संसद में खड़े होकर ताहिर इकबाल ने कहा, “हमारी कौम को मिलकर चलना होगा। हमें अल्लाह से दुआ करनी होगी कि वह हमारी हिफाजत करे। अल्लाह ने यह मुल्क बनाया है और अब वही इसकी रक्षा करेगा।”
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को अंजाम दिया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। वहां के लोग डरे-सहमे हुए हैं, और खुदा से दुआ कर रहे हैं कि किसी तरह उनकी हिफाजत हो जाए। पाकिस्तान की संसद यानी नेशनल असेंबली में इसका नजारा साफ देखने को मिला, जब वहां के पूर्व मेजर और वर्तमान सांसद ताहिर इकबाल अपनी तकलीफ और डर जाहिर करते हुए रो पड़े।
संसद में रो पड़े पूर्व मेजर
संसद में खड़े होकर ताहिर इकबाल ने कहा, “हमारी कौम को मिलकर चलना होगा। हमें अल्लाह से दुआ करनी होगी कि वह हमारी हिफाजत करे। अल्लाह ने यह मुल्क बनाया है और अब वही इसकी रक्षा करेगा।” उनकी आवाज भर्रा गई और उन्होंने आंखों में आंसू लिए कहा, “अल्लाह, तू हमें माफ कर दे। हम बड़े गुनहगार हैं, हम तेरे सामने सर झुकाते हैं, माफी मांगते हैं।” उनकी ये बातें पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं, जो वहां के हालात की गंभीरता को दिखा रही हैं।
संसद में रो पड़े पूर्व मेजर, बोले – अल्लाह हमें माफ कर दे”pic.twitter.com/sX9CCRYPxD
— vipin tiwari (@vipintiwari76) May 8, 2025
करीब 100 आतंकवादी मारे गए
भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पीओके में नौ बड़े आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकवादी मारे गए। भारतीय सेना के इस करारे जवाब से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी से सटे सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी की, जिसमें कुछ भारतीय जवान हताहत हुए। इसके अलावा, पाकिस्तान ने बुधवार रात भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी के कारण उसकी हर कोशिश नाकाम हो गई।