Pahalgam attack:असम में AIUDF विधायक गिरफ्तार, पहलगाम हमले पर दिया था विवादित बयान
AIUDF MLA Aminul Islam: असम पुलिस ने गुरुवार (24 अप्रैल) को ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है। उन पर भारत विरोधी बयान देने का आरोप है।
AIUDF MLA Aminul Islam: जम्मू कश्मीर के हुए पहलगाम हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन असम में एक निर्वाचित विधायक इस मुद्दे पर भड़काऊ टिप्पणी की है। असम पुलिस ने AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है।
इन धाराओं के तहत कार्रवाई
असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152/196/197(1)/113(3)/352/353 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने एक सभा में भड़काऊ बयान दिया है।
#पलहगाम हमले के बाद ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक का विवादित बयान, #असम पुलिस ने किया गिरफ्तार pic.twitter.com/hVpuLl54be
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) April 24, 2025
विधायक अमीनुल इस्लाम के खिलाफ यह आरोप
एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम गुरुवार (24 अप्रैल) को ढिंग स्थित आवास से गिरफ्तार किए गए हैं। असम में ढिंग एलएसी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले अमीनुल इस्लाम पर भारत विरोधी बयान देने का आरोप है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पहलगाम और पुलवामा हमलों से जोड़ा है।