Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा और तनाव के बीच NPP ने BJP सरकार से वापस लिया समर्थन

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा और तनाव के बीच NPP ने BJP सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। एनएनपी ने इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।

Updated On 2024-11-17 19:26:00 IST
मणिपुर में हिंसा के बीच NPP ने बीजेपी से समर्थन वापस लिया।

Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा और तनाव के बीच नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर राज्य की बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है। एनएनपी का कहना है कि मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार राज्य की मौजूदा स्थिति से निपटने में नाकाम है। इसके चलते पार्टी तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले रही है। 

नेशनल पीपुल्स पार्टी ने मणिपुर की मौजूदा स्थिति को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि वह राज्य की मौजूदा स्थिति कानून-व्यवस्था पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करती है। 

सीएम बीरेन नहीं रोक पा रहे हिंसा: NNP
पिछले कुछ दिनों में हमने स्थिति को और खराब होते हुए देखा है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई है। राज्य में लोग परेशानियों से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि सीएम बीरेन के नेतृत्व में मणिपुर राज्य सरकार संकट का समाधान करने और सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह विफल रहे हैं।

मौजूदा स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए नेशनल पीपुल्स पार्टी ने फैसला किया है कि वह मणिपुर में बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले रही है।

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले आप को बड़ा झटका : कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा, अरविंद केजरीवाल के करीबी ने बता दी पीछे की वजह

Similar News