Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर में फंसे पर्यटकों के लिए स्पेशल फ्लाइट; DGCA ने एयरलाइंस कंपनियों को दिए निर्देश 

Flights From Srinagar: नागरिक उड्डयन निदेशालय (DGCA) ने बुधवार (23 अप्रैल) सुबह एयरलाइंस कंपनियों को पत्र लिखकर श्रीनगर एयरपोर्ट से स्पेशल फ्लाइट चलाने के निर्देश दिए हैं।

Updated On 2025-04-23 12:42:00 IST
Srinagar to Delhi Flights: पलहगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर से चलेंगी स्पेशल फ्लाइट; DGCA ने एयरलाइंस कंपनियों को दिए निर्देश 

Flights From Srinagar: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एयर कनेक्टविटी बढ़ाई जा रही है। ताकि, वहां फंसे पर्यटकों और उनके परिजनों को आसानी से बाहर निकाला जा सके। नागरिक उड्डयन निदेशालय (DGCA) ने बुधवार (23 अप्रैल) सुबह एयरलाइंस कंपनियों को पत्र लिखा है। हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।

DGCA के डायरेक्टर ने लिखा पत्र 
नागरिक उड्डयन महानिदेशलय (DGCA) के डायरेक्टर फैज अहमद किदवई ने एयरलाइंस कंपिनयों को लिखे पत्र में कैंसिलेशन और पुनर्निर्धारण शुल्क माफ करने के लिए भी कहा है। कहा, संकट के इस समय में पर्यटकों की हर संभव मदद करें। अप्रत्याशित परिस्थितियों और चुनौतियों से बाहर निकालने में उनकी मदद करें। 

pahalgam news

पहलगाम आतंकी घटना से बढ़ी चिंता 
दरअसल, पहलगाम आतंकी घटना ने देशभर में लोगों को चिंता में डाल दिया है। खासकर, वह लोग जिनके परिजन इस समय जम्मू कश्मीर में मौजूद हैं, वह उनके घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार से जरूरी इंतजाम किए जाने की मांग की है।  

एयरलाइंस कंपनियों को निर्देश 
देशवासियों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए मोदी सरकार ने श्रीनगर एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों को चलने वाली फ्लाइट संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उड्डयन विभाग ने एयरलाइंस कंपनियों को त्वरित उड़ानों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।  

CM उमर अब्दुल्ला ने जताई चिंता 
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने DGCA का पत्र शेयर कर X पर लिखा-पहलगाम में दुखद आतंकी हमले के बाद घाटी से मेहमानों का पलायन देखना दिल दहला देने वाला है। हम पूरी समझते हैं कि लोग क्यों जाना चाहते हैं। जबकि DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानें व्यवस्थित करने के लिए काम कर रहे हैं।

हाईवे पर एकल यातायात शुरू किया  
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर-जम्मू हाइवे (NH-44) पर भी आवागमन बहाल करने के निर्देश दिए हैं। कहा, कई जगह अभी सड़क अस्थिर है। इसलिए इस पर पूरी तरह से मुक्त आवागमन की अनुमति नहीं दे सकते, लेकिन को हाइवे पर एक दिशा से यातायात बहाल किया गया है।  

Similar News