Dogs Attacks: 20 कु्त्तों ने झुंड बनाकर महिला पर किया हमला, सुबह सैर पर निकली थी, देखें Video  

Dogs Attacks on Women: महिला पर आवारा कुत्तों के हमले की यह घटना 21 जून की है, लेकिन रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका सीसीटीवी फुटेज जारी किया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Updated On 2024-06-23 23:37:00 IST
हैदराबाद में रहने वाली राजेश्वरी पर आवारा कुत्तों ने हमला किया।

Dogs Attacks on Women: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आवारा कुत्तों के झुंड ने सरेआम एक महिला पर हमला कर दिया। करीब 15 से 20 कुत्ते राह चलती महिला पर अचानक झपट गए। स्ट्रीट डॉग्स के हमले में महिला को गंभीर चोटें आई हैं। घटना 21 जून की है, लेकिन रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका सीसीटीवी फुटेज जारी किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि दिल्ली, जयपुर, भोपाल समेत देश के कई शहरों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

पीड़ित महिला ने साझा की हमले की आपबीती
स्ट्रीट डॉग्स के हमले में जख्मी हुई पीड़िता राजेश्वरी ने अपने साथ हुई भयानक घटना की आपबीती शेयर की है। उन्होंने बताया- "मैं हर दिन सुबह की सैर के लिए जाती हूं। उस दिन जब मैं तीसरे और चौथे ब्लॉक के बीच टहल रही थी, वहां दो कुत्ते थे। मैंने उन्हें देखा और उनसे दूर चली गई। लेकिन उनमें से एक कुत्ता भौंका और सभी कुत्तों ने मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया। जैसे ही उन्होंने मुझे घेर लिया, मैं गिर गई और कुत्तों ने मुझे काटना शुरू कर दिया, इसी बीच एक कार और स्कूटर पर एक लड़का आया।''

जिम्मेदार नहीं देते शिकायतों पर ध्यान: पीड़िता
राजेश्वरी कहती हैं- ''इस तरह कुत्ते यह देखकर भागने लगे, चौकीदार भी आया और उन्हें डराकर भगा दिया। मेरे घर में भी 2 पालतू कुत्ते हैं, इसलिए मैं उन्हें आसानी से संभाल लेती हूं। करीब 15-20 कुत्तों ने मुझ पर हमला किया। कई लोग इस तरह से पीड़ित हैं, लेकिन जिम्मेदार अफसर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। जब हम कुत्तों को कैंपस में घुसने से रोकते हैं, तो कुछ लोग हम पर आरोप लगाते हैं कि हम कुत्तों को खाना नहीं देने दे रहे हैं।"

Similar News