Aziz Qureshi Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का निधन, भोपाल के अपोलो में ली अंतिम  सांस

Aziz Qureshi Passes Away: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का निधन हो गया है। उन्होंने अपोलो भोपाल मे अंतिम सांस ली।

Updated On 2024-03-01 14:35:00 IST
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का 83 साल की उम्र में निधन

Aziz Qureshi Passes Away: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने अपोलो भोपाल मे अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के नेता अमीक जमई ने दी।

आज ही सुपुर्द ए खाक होंगे कुरैशी
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया कि 1 मार्च को अजीज कुरैशी का निधन हो गया। 10 :30 बजे सुबह अपोलो भोपाल में उन्होंने आखिरी सांस ली। भोपाल मे आज शाम 8:30 बजे उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वहीं उनके निधन से सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस नेताओं ने कुरैशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अजीज कुरैशी का जन्म 24 अप्रैल 1940 को एमपी के भोपाल में हुआ था। 

तीन बड़े राज्यों के रह चुके हैं राज्यपाल
अजीज कुरैशी 2012 से 2015 तक उत्तराखंड के राज्यपाल के पद पर थे। इसके अलावा उन्हें एक महीने के लिए उत्तर प्रदेश का राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था। उन्होंने जनवरी 2015  से मार्च 2015 तक मिजोरम के राज्यपाल के रूप में कार्य किया था। 

1984 में सतना से जीता चुनाव
अजीज कुरैशी 1973 में एमपी के कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। इसके बाद 1984 में मध्य प्रदेश के सतना निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीते थे। एमपी की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने 24 जनवरी 2020 को एमपी उर्दू अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

Similar News