Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी, प्रधानमंत्री मोदी सहित दिग्गज नेता रुझानों में चल रहे आगे

देशभर में लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू कर दी गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी सीट रुझानों में  आगे चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित सीट से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी रायबरेली सीट से आगे चल रही हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-06-04 08:52:00 IST
मोदी सहित दिग्गज रुझानों में आगे

Lok Sabha Election Result 2024 : देशभर में लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू कर दी गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी सीट रुझानों में आगे चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित सीट से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी रायबरेली सीट से आगे चल रही हैं। रायबरेली सीट से कांग्रेसी नेता राहुल गांधी आगे चल रहे हैं, राहुल गांधी वायनाड सीट से भी आगे चल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन भी आगे चल रहे हैं। बता दें कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों की भी मतगणना हो रही है। 543 संसदीय सीटों में से 542 पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है। सूरत सीट पर भाजपा ने निर्विरोध जीत दर्ज की।

Similar News