Chunav 2024: बीजेपी ने दो बार की मौजूदा सांसद का टिकट काटा, कसाब को फांसी दिलाने वाले उज्जवल निकम मुंबई से लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Election 2024: उज्जवल निकम सीनियर वकील हैं। वे 26/11 मुंबई हमले समेत कई हाई प्रोफाइल केस में सरकार की ओर से पैरवी कर चुके हैं। बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाने के लिए मौजूदा सांसद का टिकट काटा है।

Updated On 2024-04-27 20:34:00 IST
Ujjwal Nikam MP Poonam Mahajan

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को मुंबई से लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा है। बीजेपी ने उन्हें मुंबई नार्थ सेंट्रल सीट से प्रत्याशी बनाया है। जहां उनका मुकाबला कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ से होगा। पार्टी ने दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुकीं पूनम महाजन का टिकट काटा है। पूनम मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से मौजूदा सांसद हैं। लेकिन बीजेपी ने इस सीट पर एडवोकेट उज्जवल निकम को उतारा है। शनिवार को पार्टी ने 15वीं लिस्ट जारी की।

आतंकी कसाब को फांसी दिलवाने में निकम का अहम रोल
बता दें कि उज्जवल निकम 1993 मुंबई बम ब्लास्ट और 26/11 मुंबई अटैक समेत कई हाई प्रोफाइल केस में सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक के रूप में पैरवी कर चुके हैं। उन्होंने मुंबई आतंकी हमले के दौरान जिंदा पकड़े गए एकमात्र पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलाई है। वहीं, पूनम महाजन दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं, पार्टी ने उन्हें 2019 में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से उम्मीदवार बनाया था। 

इस सीट पर क‍िसी दल का नहीं रहा दबदबा 
मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल सीट पर 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना और आरपीआई के उम्मीदवार भी चुनाव जीत चुके हैं। यहां से 2019 में पूनम महाजन ने कांग्रेस की प्रिया दत्त को दूसरी बार हराया था। जबकि 2009 में प्र‍िया दत्त ने बाजी मारी थी। इससे पहले 2004 में कांग्रेस के एकनाथ गायकवाड़, 1999 में श‍िवसेना के मनोहर जोशी और 1998 में आरपीआई के रामदास अठावले मुंबई की इस लोकसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं।

Similar News