अयोध्या में PM Modi का भाषण: देश के लिए प्रभु श्रीराम क्या हैं... प्रधानमंत्री ने किया मर्यादा पुरुषोत्तम की महिमा का अलौकिक वर्णन
Ayodhya Ram Temple: राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर देश-दुनिया के करोड़ों रामभक्तों में उत्साह का माहौल है। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सदियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमारे राम आ गए हैं।
PM Narendra Modi Speech Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अतिथियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सदियों की तपस्या, त्याग और बलिदान के बाद आज हमारे राम आ गए। अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे। उनसे क्षमा मांगता हूं, हमारे प्रयास में कहीं तो कोई कमी रह गई थी, जो इसमें इतना समय लगा, लेकिन आज यह पूरी हो गई। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन राव भागवत, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मंच पर मौजूद थीं।
वीडियो देखें...
श्री रामलला सरकार के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर से सीधा प्रसारण
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 22, 2024
LIVE Webcast of Prana Pratishtha Mahotsav of Shri Ramlalla Sarkar, from Shri Ram Janmabhoomi Mandir complex. https://t.co/A4t1g2SUX6
'एक विभूति के कारण पूरा युग परिवर्तित हो जाता है'
महंत गोविंद गिरी ने कहा- यह केवल एक मंदिर में एक मूर्ति की प्रतिष्ठा नहीं। इस देश का स्वाभिमान है। एक विभूति के कारण पूरा युग परिवर्तित हो जाता है। यह देश का नहीं, संपूर्ण विश्व का सौभाग्य है कि यह मंगल अवसर आया है। प्रधानमंत्री जी के हाथों से यह प्रतिष्ठा हुई है। भारतीय जीवन आदर्शों को दिखाने वाले श्रीराम हैं। मोदी जी ने विदेश का प्रवास त्याग कर 11 दिन तक देशभर के मंदिरों में जाकर दिव्य आत्माओं को आमंत्रण किया। मुझे परंपरा को देखते हुए एक राजा याद आता है। उनका नाम है छत्रपति शिवजी महाराज। उन्होंने तीन दिन तक व्रत करके कहा कि मुझे राजपाट नहीं चाहिए, मुझे संन्यास लेना है। आज लोगों को एक श्रीमंत योगी प्राप्त हुआ है। मैं उनके साथ खड़ा हूं।