भारत-पाक तनाव: 24 हवाई अड्डे बंद, यात्रियों को प्रस्थान से 3 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट; एडवाजरी जारी

Akasa Air Travel Advisory: अकासा एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। कहा, सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के चलते प्रस्थान से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें।

Updated On 2025-05-09 01:11:00 IST
Flight travel advisory

Akasa Air Travel Advisory: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने 24 एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं। कुछ फ्लाइट भी कैंसिल की गई हैं। अकासा एयरलाइंस कंपनी ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें यात्रियों से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की गई है। लगेज के लिए भी सीमा निर्धारित की है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने भी एडवाजरी जारी की है। यात्रियों से कहा गया कि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ फ्लाइट़्स कैंसिल की गई हैं। इसलिए फ्लाइट का शेड्यल देखकर ही एयरपोर्ट रवाना हों। नवीनतम अपडेट के लिए एयरलाइन से संपर्क करें। 

बोर्डिंग से पहले होगी सख्त जांच
अकासा एयरलाइंस ने X हैंडल पर लिखा-भारत के सभी हवाई अड्डों पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल सख्त कर दिया गया है। एयरपोर्ट में यात्रियों को बोर्डिंग से पहले कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। इसिलए यात्रियों से अनुरोध है कि प्रस्थान से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। ताकि, चेक-इन और बोर्डिंग में किसी तरह की परेशानी न हो। 

वैध पहचान पत्र जरूरी
अकासा एयर ने यह भी बताया, हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध पहचान पत्र जरूरी है। चेक-इन बैगेज के अलावा सिर्फ 7 किलो वजन का हैंडबैग लाने की अनुमति होगी। एयरपोर्ट में यात्रियों को बोर्डिंग से पहले कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। 

75 मिनट पहले बंद हो जाता है कि चेक
एयरइंडिया ने यात्रियों से अपील की है। कहा, हवाई अड्डों में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने सभी हवाई अड्डों पर प्रस्थान से तीन घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए हैं। ताकि, सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके। बताया कि चेक-इन बंद प्रस्थान से 75 मिनट पहले हो जाता है।

स्पाइसजेट ने भी एडवाइजरी जारी की 
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। स्पाइसजेट ने ट्वीट किया, सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के मद्देनजर, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें। ताकि चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।

24 एयरपोर्ट से विमानों का संचालन बंद 
केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों से 24 एयरपोर्ट से विमानों का संचालन अस्थायी रूप से बंद किया है। इस फैसले की वजह संभावित खतरों को टालने और यात्रियों की सुरक्षा बताई जा रही है। इस फैसले से यात्रियों को परेशानी होगी। अफसरों ने जल्द स्थिति सामान्य होने का आश्वासन दिया है। 

Similar News