एनडीए में सीटों का बंटवारा तय: बीजेपी-जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, अन्य दलों को कितनी हिस्सेदारी?

एनडीए गठबंधन ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है। खास बात है कि बीजेपी और जेडीयू को बराबर की सीटों पर मुकाबला करने का मौका मिला है। जानिये अन्य दलों को कितनी सीटें दी गई हैं।

Updated On 2025-10-12 19:05:00 IST

एनडीए ने किया सीटों के बंटवारे का ऐलान। 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है। भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लोजपा (रामविलास) 29 सीटें, राष्ट्रीय लोक मोर्चा 06 सीटें और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) 06 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीटों के बंटवारा तय होने के बाद अब भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

एनडीए में शीट शेयरिंग की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नहीं की गई है। एनडीए गठबंधन के नेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर सीटों के बंटवारे को लेकर जानकारी दी है। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत तमाम नेताओं ने सीट बंटवारे का आंकड़ा साझा किया।

साथ ही पोस्ट में लिखा गया कि एनडीए के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का हर्षपूर्वक स्वागत किया है। सभी साथी कमर कस चुके हैं और बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने के लिए संकल्पित है।

'महागठबंधन की हालत खराब'

महागठबंधन के तमाम नेता दावा कर रहे थे कि उनके यहां सीटों के बंटवारे को लेकर ज्यादा सिर फुटव्वल नहीं है। ज्यादा सिर फुटव्वल एनडीए में है, लेकिन एनडीए ने आज सीटों का बंटवारा कर दिया है। खास बात है कि सीटों के बंटवारे के साथ ही विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने ऐसा बयान दिया, जो कि दर्शाता है कि सीटों का बंटवारा आसान नहीं होगा।

मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन थोड़ा सा अस्वस्थ हुआ है। हम दिल्ली जा रहे हैं और सब डॉक्टर दिल्ली में हैं, तो वहां बेहतर उपचार हो जाएगा। हम स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे। बता दें कि महागठबंधन में सभी दलों में सीटों का समझौता लगभग तय हो चुका है, सिर्फ कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी से बातचीत बाकी है।

 अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News