Hyderabad: हैदराबाद में दिव्यांगों के लिए फिटमेंट शिविर, 783 लोगों को मिला नया जीवन

नारायण सेवा संस्थान ने हैदराबाद में दिव्यांगों के लिए फिटमेंट शिविर आयोजित कर 783 लाभार्थियों को 851 कृत्रिम अंग और कैलिपर्स निःशुल्क प्रदान किए। जानें पूरी जानकारी।

Updated On 2025-08-19 13:24:00 IST

Artificial Limb Distribution Camp: दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के अपने सतत प्रयासों के तहत नारायण सेवा संस्थान ने हैदराबाद के मिनर्वा गार्डन्स, चंपापेट में विशेष 'नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स फिटमेंट शिविर' का आयोजन किया। इस शिविर में तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 783 दिव्यांगजनों को जर्मन तकनीक से निर्मित 851 कृत्रिम अंग और कैलिपर्स निःशुल्क प्रदान किए गए। यह संस्थान अब तक 40,000 से अधिक निशुल्क कृत्रिम अंग देकर दिव्यांगों के जीवन में रोशनी लाया है।

संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह शिविर पूर्व में आयोजित चयन प्रक्रिया के आधार पर किया गया, जिसमें अप्रैल माह में 1100 दिव्यांगजनों ने भाग लिया था। चयनित 783 लाभार्थियों को अब आधुनिक सहायक उपकरण प्रदान कर उन्हें नया आत्मविश्वास और चलने-फिरने की आज़ादी दी गई है।

दिव्यांगजनों ने किया प्रदर्शन, मिली विशेष ट्रेनिंग

शिविर के दौरान लाभार्थियों ने कृत्रिम अंग पहनकर परेड में भाग लिया, वहीं विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उन्हें उपयोग व देखरेख से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और प्रशिक्षण भी दिया। संस्थान की 70 सदस्यीय टीम के साथ-साथ कॉग्निजेंट कंपनी व अन्य स्वयंसेवकों ने मिलकर शिविर को सफल बनाया।

40,000 से अधिक दिव्यांगों को नया जीवन

1985 में स्थापित नारायण सेवा संस्थान अब तक 40,000 से अधिक दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व कैलिपर्स मुफ्त में प्रदान कर चुका है। संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव को मानव सेवा के क्षेत्र में पद्मश्री से नवाजा गया है, वहीं हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा उन्हें सामुदायिक सेवा सम्मान से भी सम्मानित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को भी वर्ष 2023 में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ।

संस्थान चिकित्सा, शिक्षा, कौशल विकास और खेल के माध्यम से दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने हेतु कार्यरत है। हैदराबाद शिविर के माध्यम से संस्थान ने तेलंगाना में अपने सेवा कार्यों का विस्तार करते हुए स्थानीय दिव्यांगों को नई दिशा दी है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

शिविर के दौरान कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें जेसीआई ज़ोन प्रेसिडेंट चतुर्वेदी वुतुकूरु, जेसीआई बंजारा प्रेसिडेंट सुरेश मलानी, मुंबई शाखा के महेश अग्रवाल, पिरामिड संस्थान की माधवी दंतरिका, भास्कर, वेणुगोपाल, संरक्षक अलका- अभय चौधरी, खुशी संस्था की मंजुला कल्याण, संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल, ट्रस्टी देवेंद्र चौबिसा, भगवान प्रसाद गौड़, रोहित तिवारी, और आश्रम प्रभारी महेंद्र सिंह रावत शामिल रहे।

Tags:    

Similar News