Doha Israel Attack: दोहा में इज़राइली हमलों पर मोदी की कड़ी प्रतिक्रिया, कतर से की बात
PM मोदी ने कतर के अमीर से बात कर दोहा में हुए इज़राइली हमले की निंदा की। भारत ने शांति और कूटनीति से समाधान निकालने की अपील की।
मोदी ने दोहा हमले पर जताई चिंता, कतर को दिया समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (10 सितंबर) को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से टेलीफोन पर बात की। पीएम मोदी ने दोहा में हुए इज़राइली हमलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जताते हुए बातचीत और कूटनीति के ज़रिए समाधान निकालने पर ज़ोर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा बातचीत की जानकारी दी। लिखा-कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। भारत कतर के भाईचारे वाले देश की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत हमेशा क्षेत्र में शांति, स्थिरता और आतंकवाद के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़ा रहा है।
दोहा में इज़राइली हमले: 6 की मौत
दोहा में मंगलवार को हुए इज़राइली मिसाइल हमलों में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है। यह हमला उस इलाके में हुआ जहां विदेशी दूतावास, अंतरराष्ट्रीय स्कूल और हमास का कथित राजनीतिक मुख्यालय मौजूद था।
कतर और हमास की प्रतिक्रिया
कतर के विदेश मंत्रालय ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन बताया है। वहीं, हमास ने कहा कि इस हमले में उसके 5 सदस्य मारे गए। इनमें गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या का बेटा भी शामिल है।
इज़राइली PM की स्वीकारोक्ति
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हलमे की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, इसे इज़राइल ने शुरू किया है। इसे इज़राइल ही अंजाम दिया और इज़राइल इसकी पूरी ज़िम्मेदारी लेता है।
भारत की भूमिका और संदेश
भारत की ओर से यह बयान इस समय आया है जब मध्य-पूर्व में तनाव तेजी से बढ़ रहा है। भारत ने हमेशा दो-राष्ट्र समाधान, कूटनीतिक संवाद और आतंकवाद के ख़िलाफ़ सख्त रुख को समर्थन दिया है।