PM मोदी से मिले सत्या नडेला: Microsoft का भारत में सबसे बड़ा निवेश, AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 17.5 बिलियन डॉलर का ऐलान
नई दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात के बाद Microsoft CEO सत्या नडेला ने भारत में AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 17.5 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड निवेश का ऐलान किया। यह एशिया में कंपनी का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है, जिससे स्किल डेवलपमेंट और AI इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा।
Microsoft का भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश: सत्या नडेला ने AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 17.5 बिलियन डॉलर का ऐलान।
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विकास को तेज़ करने के लिए करीब 17.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। नडेला ने यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात के बाद साझा किया।
यह निवेश न सिर्फ भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा, बल्कि देश में स्किल डेवलपमेंट को भी नई दिशा देगा। माइक्रोसॉफ्ट का यह कदम एशिया में अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट माना जा रहा है, इसलिए इसे भारत के लिए एक अहम मोड़ माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने सत्या नडेला के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि दुनिया आज AI को लेकर भारत से उम्मीद कर रही है और यह देखकर गर्व होता है कि भारत माइक्रोसॉफ्ट के लिए सबसे बड़ा निवेश गंतव्य बन रहा है।
मोदी ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि भारत के युवा इस अवसर का उपयोग करते हुए AI की ताकत से दुनिया के लिए नए इनोवेशन तैयार करेंगे। यह बयान स्पष्ट करता है कि सरकार भी चाहती है कि भारत आने वाले समय में ग्लोबल AI हब बन सके।
सत्या नडेला फिलहाल भारत दौरे पर हैं, जो चार दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान वह नई दिल्ली के अलावा बेंगलुरु और मुंबई का भी दौरा करेंगे। उनका यह दौरा माइक्रोसॉफ्ट की भारत में बढ़ती मौजूदगी को मजबूत करने और खासतौर पर क्लाउड व AI टेक्नोलॉजी में विस्तार को गति देने पर केंद्रित है।
माना जा रहा है कि इस निवेश के बाद भारत में नए डेटा सेंटर, रिसर्च लैब और AI ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू होंगे, जिनसे रोजगार और तकनीकी प्रशिक्षण के बड़े अवसर पैदा होंगे।
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह निवेश भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था में और मजबूत करेगा तथा आने वाले वर्षों में भारत AI इनोवेशन का बड़ा केंद्र बन सकता है।