ऑपरेशन सिंदूर: ममता कुलकर्णी ने कहा- राहुल गांधी 10 दिन के लिए पाकिस्तान चले जाएं

ममता कुलकर्णी ने राहुल गांधी के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कथित "सबूत" मांगने वाले रुख पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सबूत चाहिए तो 10 दिन पाकिस्तान जाकर देखें कि वहां क्या हाल है।

Updated On 2025-05-30 20:56:00 IST

Mamta Kulkarni On Rahul Gandhi: ममता कुलकर्णी ने शुक्रवार (30 मई) को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बयान को साझा किया है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, राजनीति, धर्म और सामाजिक सौहार्द पर अपनी राय रखी है। ममता ने राहुल गांधी के कथित "सबूत" मांगने वाले रुख पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सबूत चाहिए तो 10 दिन पाकिस्तान जाकर देखें कि वहां क्या हाल है।

कुलकर्णी ने कहा- राजनीति में आने की कोई योजना नहीं
ममता ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को "अच्छा इंसान" बताते हुए उनकी तारीफ की। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है और वे इस क्षेत्र में कदम नहीं रखना चाहतीं। ममता ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से ध्यान और तप कर रही हैं और उन्हें कल्कि धाम में एक शिलान्यास कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। उनका उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना है।

'ईश्वर के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले भ्रम में हैं'
ममता का मानना है कि जो लोग ईश्वर के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं, वे भ्रम में हैं। उनका कहना है कि ईश्वर का अस्तित्व है, और संसार में जो कुछ हो रहा है, वह उसकी इच्छा और नियति का परिणाम है।

ममता ने यह भी कहा कि उन्हें मुसलमानों से प्रेम है और दुबई में बिताया समय उनके लिए आध्यात्मिक रूप से शांतिपूर्ण रहा। लेकिन उन्होंने आतंकवाद का स्पष्ट विरोध करते हुए कहा कि आतंकवादी किसी का नहीं होता।

Tags:    

Similar News