अनोखा मामला: चौथी क्लास में हुआ था विवाद, 50 साल बाद लिया बदला, दो गिरफ्तार

केरल के कासरगोड में दो लोगों ने 50 साल पहले चौथी क्लास में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए अपने दोस्त पर हमला कर दिया। घटना में पीड़ित के दो दांत टूटे, आरोपी गिरफ्तार।

Updated On 2025-06-10 16:30:00 IST

कासरगोड: केरल में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां दो दोस्त ने 50 साल पहले चौथी क्लास में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए अपने बचपन के दोस्त पर हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित बाबू (62) के दो दांत टूट गए। यह अजीबोगरीब घटना 2 जून को केरल के कासरगोड जिले में घटी।

पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान मालोथु बालकृष्णन और मैथ्यू के रूप में हुई है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। एफआईआर के अनुसार, हमला 50 साल पुरानी निजी रंजिश की वजह से किया गया।

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबू, बालकृष्णन और मैथ्यू तीनों बचपन में एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे। चौथी कक्षा के दौरान बाबू का अपने दोनों दोस्तों से झगड़ा हो गया था। बालकृष्णन और मैथ्यू ने उसी झगड़े को लेकर बाबू पर दो जून को अचानक हमला कर दिया।

बालकृष्णन ने बाबू का कॉलर पकड़कर दबोचा, और मैथ्यू ने पत्थर से उनके चेहरे और पीठ पर वार किया, जिससे बाबू के दो दांत टूट गए। घायल बाबू को इलाज के लिए कन्नूर के परियारम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

कुछ दिन पहले भी तीनों के बीच इसी पुराने झगड़े को लेकर बहस हुई थी, लेकिन तब मामला शांत हो गया था। पुलिस ने अब केस दर्ज कर दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News