Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस के अनुसार डच्छन इलाके में ऑपरेशन जारी है। अभी तक आतंकियों की संख्या और ऑपरेशन की स्थिति स्पष्ट नहीं है।

Updated On 2025-07-20 22:15:00 IST

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़।

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार (20 जुलाई) को एक बार फिर आतंकी मूवमेंट के इनपुट्स के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के डच्छन इलाके में हो रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी था, तभी आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद फायरिंग शुरू हो गई।

फिलहाल ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मुठभेड़ में कितने आतंकी शामिल हैं और ऑपरेशन की क्या स्थिति है। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम लगातार आतंकियों को घेरने और उन्हें ढेर करने की कोशिश में जुटी है।

डच्छन जैसे दूरदराज और पहाड़ी इलाके में मुठभेड़ होना सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चुनौती माना जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑपरेशन के दौरान अपने घरों के अंदर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। सुरक्षा एजेंसियां पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही ऑपरेशन को पूरा करने की कोशिश की जा रही है।

आतंकियों के खिलाफ चल रही इस कार्रवाई को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही ऑपरेशन को लेकर और अपडेट सामने आएंगे, जनता को सूचित किया जाएगा। फिलहाल किश्तवाड़ का डच्छन इलाका हाई अलर्ट पर है।

Tags:    

Similar News