अहमदाबाद विमान हादसे में चमत्कार: एक यात्री सुरक्षित, 241 यात्रियों की मौत, भारत के 169-ब्रिटेन के 53 लोग थे सवार; पूर्व CM विजय रुपाणी का निधन
अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान में टेकऑफ के दौरान धमाका हुआ और आग लग गई। विमान में 242 यात्री सवार थे। हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ। राहत और बचाव कार्य जारी है।
अहमदाबाद विमान हादसा
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) दोपहर हुए भीषण विमान हादसे में जहां एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की दुर्घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया, वहीं इस हादसे में चमत्कारिक रूप से भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार जिंदा बच गए हैं।
विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे। शुरुआती रिपोर्ट्स में सभी यात्रियों की मौत की खबर आई थी, लेकिन अब भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार के सुरक्षित मिलने की पुष्टि हुई है, जो सीट नंबर 11-A पर बैठे थे। उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे हादसे के बाद बाहर आते दिख रहे हैं। यह राहत की खबर ऐसे समय में आई है जब इस हादसे ने दुनिया भर को हिला के रख दिया है।
इस दर्दनाक हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है।
राहत एवं बचाव दल को मौके पर पहुंचे कई घंटे हो गए, लेकिन अधिकांश शव इस कदर झुलस चुके हैं कि पहचान संभव नहीं हो पा रही है। प्रशासन ने साफ किया है कि अंतिम पुष्टि केवल DNA टेस्ट के जरिए ही की जाएगी।
तकनीकी खराबी की वजह से हादसा
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के चचेरे भाई क्लाइव कुंदर का अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में निधन हो गया। क्लाइव उस दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे। विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट कर अपने भाई की मौत की पुष्टि की और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विमान हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए अपने सभी आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''अहमदाबाद विमान दुर्घटना में हुई यात्रियों की मृत्यु से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। कल, 13 जून को जबलपुर और इंदौर में आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं। दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।''
नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने भारत के साथ एकजुटता दिखाने के लिए रूसी दिवस से सम्बंधित कार्यक्रम रद्द किया।
भारत में स्थित यूरोपीय संघ के दूतावास में अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले भारत, ब्रिटेन, कनाडा एवं यूरोपीय संघ (पुर्तगाल) के सभी नागरिकों की स्मृति एवं सम्मान में यूरोपीय संघ का ध्वज आधा झुका दिया गया है।
एयर इंडिया विमान दुर्घटना: ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग ने यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया है।
हादसे में जिंदा बचे रमेश विश्वास से मिले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हॉस्पिटल में घायलों से मुलाकात की। इनमें रमेश विश्वास कुमार भी शामिल हैं, जो हादसे में बचे एकमात्र जिंदा यात्री हैं। गृह मंत्री ने उनसे बातचीत की और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
एआई-171 विमान दुर्घटना से प्रभावित लोगों के रिश्तेदार अहमदाबाद सिविल अस्पताल के एक सभागार में अपने प्रियजनों की कुशलक्षेम जानने की प्रतीक्षा करते देखा जा सकता है।
राहत कार्य में जुटे 500 जवान, अलर्ट पर मिलिट्री हॉस्पिटल
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत और बचाव कार्य में भारतीय सेना ने कमान संभाल ली है। वायुसेना, तटरक्षक बल और एनडीआरएफ समेत 500 से अधिक कर्मी मौके पर राहत कार्य में जुटे हैं। सेना की 130 जवानों की टीमें त्वरित मानवीय सहायता में सक्रिय हैं। विशेष इंजीनियरिंग यूनिट जेसीबी मशीनों के साथ मलबा हटाने में लगी हैं, वहीं मेडिकल टीमें घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दे रही हैं। 30 एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात हैं। सेना की क्विक एक्शन टीम, अग्निशमन दस्ते और प्रोवोस्ट शाखा राहत कार्य, आग पर नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन में सहयोग कर रही है। मिलिट्री हॉस्पिटल को अलर्ट पर रखा गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों से मुलाकात की।
लुधियाना भाजपा ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब के पार्टी प्रभारी विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि अर्पित की। रुपाणी की आज अहमदाबाद में लंदन जाने वाले एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई।