चंदन मिश्रा मर्डर केस: पुलिस को देखते ही फायरिंग; जवाबी कार्रवाई में 2 को लगी गोली; 3 गिरफ्तार

बिहार के चंदन मिश्रा मर्डर केस में पुलिस-STF ने बड़ी कार्रवाई की है। आरा में मंगलवार (22 जुलाई) को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। फायरिंग में 2 बदमाशों को गोली लगी।

Updated On 2025-07-22 09:39:00 IST

Chandan Mishra murder case

Chandan Mishra murder case: बिहार के पटना में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गुरुवार (17 जुलाई) को हत्या हुई। पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुए मर्डर के बाद पुलिस एक्शन मोड में है। लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस और STF टीम मंगलवार (22 जुलाई) को हत्याकांड में शामिल अपराधियों को दबोचने आरा पहुंची। अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। पैर में गोली लगते ही दो बदमाश गिर गए। पुलिस ने दोनों को दबोचा और आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मिली थी गोपनीय सूचना
पुलिस को गैंगस्टर मर्डर केस से जुड़े 3 अपराधियों के बिहियां थाना क्षेत्र में छुने होने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष बिहियां, पुलिस पदाधिकारी और STF की टीम ने कटिया रोड के पास हथियारबंद अपराधियों को घेरा। पुलिस ने सरेंडर करने को बोला तो बदमाश फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की है। 

पुलिस ने इन तीनों को दबोचा
मुठभेड़ में चकड़ही गांव निवासी रवि रंजन कुमार और लिलाधरपुर गांव निवासी बलवंत कुमार सिंह को गोली लगी है। बलवंत को हाथ-पैर में 2 गोलियां लगी। वहीं रवि रंजन की जांघ में एक गोली लगी है। पुलिस ने दोनों के अलावा परसिया गांव निवासी अभिषेक कुमार को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन और 4 कारतूस बरामद किए गए हैं।

हॉस्पिटल में फोर्स तैनात
आरा सदर हॉस्पिटल में भारी संख्या में फोर्स तैनात है। SP भोजपुर राज ने बताया कि 'फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया जाएगा।

17 को हुई थी हत्या 
बता दें कि गुरुवार (17 जुलाई) को पारस अस्पताल में दिनदहाड़े गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या की गई थी। पांच बदमाशों ने अस्पताल के ICU में घुसकर चंदन को गोलियों से भून दिया था। हत्या के बार अपराधी मौके से फरार हो गए थे। फिल्मी स्टाइल में हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का CCTV फुटेज सामने आए थे। हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर  रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्याकांड के पीछे संगठित आपराधिक गिरोह का हाथ है। जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। 

Tags:    

Similar News