Delhi to Srinagar: टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो फ्लाइट, चीखते-बिलखते रहे 220 यात्री, PAK ने दिया धोखा; कैसे बची लोगों की जान? जानिए
Delhi to Srinagar indigo flight: दिल्ली से श्रीनगर जा रही 'इंडिगो फ्लाइट' खराब मौसम में फंस गई। 220 से ज्यादा यात्रियों सांसें हवा में अटक गईं। पायलट ने पाकिस्तान के एयरस्पेस में घुसने की परमिशन मांगी, लेकिन नहीं मिली।
Delhi to Srinagar indigo flight: दिल्ली से श्रीनगर जा रही 'इंडिगो फ्लाइट' बुधवार (21 मई) को खराब मौसम में फंस गई। 220 से ज्यादा लोगों से भरी फ्लाइट ओलावृष्टि के कारण जोर से हिलने-डुलने लगी। तेज झटकों के कारण यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। आनन-फानन में पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया। पाकिस्तान के एयरस्पेस में घुसने की परमिशन मांगी, लेकिन पाकिस्तान ने साफ इनकार कर दिया। पायलट ने श्रीनगर ATC को जानकारी दी और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश की नहीं मिली अनुमति
जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-2142 में 220 से अधिक यात्री सवार थे। दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट जब अमृतसर के ऊपर से गुजर रही थी, तभी उसे घने बादलों और ओलों का सामना करना पड़ा। पायलट ने लाहौर ATC से संपर्क कर खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति मांगी हालांकि, सीमा पार बढ़ते तनाव के बीच लाहौर ATC ने पायलट को अनुमति देने से मना कर दिया।
फ्लाइट का अगला हिस्सा टूट गया
पायलट ने श्रीनगर ATC को जानकारी दी और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। लैंडिंग के बाद देखा गया कि फ्लाइट का अगला हिस्सा (नोज कोन) टूट गया था। सोशल मीडिया पर फ्लाइट के भीतर के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग अपनी जान के लिए प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। बच्चों के रोने की आवाजें भी आ रही हैं।
कोई चूक हुई या नहीं? जांच के बाद चलेगा पता
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। DGCA अधिकारियों ने बताया कि जांच में यह देखा जाएगा कि मौसम पूर्वानुमान में कोई चूक हुई या नहीं। आपातकालीन स्थिति में अंतरराष्ट्रीय हवाई सहयोग की सीमाएं कहां तक प्रभावित हुईं।
इंडिगो ने कहा-सभी यात्री सुरक्षित
घटना के बाद इंडिगो ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया, 'फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा था। फ्लाइट और केबिन क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन किया और फ्लाइट की श्रीनगर में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। 'सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। श्रीनगर में अभी फ्लाइट की जांच और मेनटनेंस का काम चल रहा है।
दोनों देशों ने बंद किए एयरस्पेस
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। 24 अप्रैल को पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। भारत ने भी पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।