CM नीतीश का बड़ा ऐलान: बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री; कब और कैसे मिलेगा फायदा? जानिए
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'आम जनता' को बड़ी राहत दी है। CM नीतीश ने गुरुवार (17 जुलाई) को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है।
CM Nitish Kumar Free Electricity Scheme
Nitish Kumar Free Electricity Scheme: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'आम जनता' को बड़ी राहत दी है। CM नीतीश ने गुरुवार (17 जुलाई) को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है। 1 अगस्त 2025 यानी जुलाई माह के बिल से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं लगेगा। CM नीतीश के फैसले से बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा। साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।
पढ़िए CM नीतीश ने क्या कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा-राज्य सरकार शुरू से ही सस्ती बिजली देने के लिए काम कर रही है। अब सरकार ने फैसला लिया है कि 1 अगस्त 2025 से, यानी जुलाई के बिजली बिल से ही सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस योजना से राज्य के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा।
सौर ऊर्जा संयंत्र का मिलेगा लाभ
सीएम नीतीया ने यह भी बताया कि अगले तीन सालों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घरों की छतों पर या आस-पास के सार्वजनिक स्थलों पर सोलर पैनल (सौर ऊर्जा संयंत्र) लगाए जाएंगे, ताकि उन्हें भविष्य में सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा मिल सके।
सरकार उठाएगी खर्च
कुटीर ज्योति योजना के तहत बहुत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा सिस्टम का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी, जबकि बाकी उपभोक्ताओं को भी सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना से न केवल लोगों को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, बल्कि राज्य में आने वाले तीन वर्षों में करीब 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा उत्पादन की उम्मीद है।
बिहार में होने हैं विधानसभा चुनाव
बिहार में 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले CM नीतीश ने लोगों को बड़ी राहत दी है। CM नीतीश की 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभा सकती है। खासतौर पर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा होगा।
आपके मन में उठ रहे सवालों के जवाब (FAQs)
- Q: किन लोगों को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी?
- A.राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को राहत मिलेगी।
- Q:कब से मिलेगा योजना का फायदा?
- A.योजना का फायदा 1 अगस्त 2025 से मिलना शुरू होगा। यानी जुलाई 2025 के बिजली बिल से ही 125 यूनिट तक कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
- Q: अगर मेरी खपत 125 यूनिट से ज्यादा है, तो क्या होगा?
- A.अगर आपकी बिजली खपत 125 यूनिट से अधिक है, तो पहले 125 यूनिट मुफ्त मिलेंगे और अतिरिक्त यूनिट के लिए भुगतान करना पड़ेगा।
- Q: इस योजना के लिए मुझे कोई आवेदन करना होगा?
- A.नहीं, अगर आप घरेलू उपभोक्ता हैं और आपका बिजली कनेक्शन वैध है, तो यह योजना अपने-आप लागू हो जाएगी।
- Q:सोलर पैनल किसके घर पर लगेगा और उसका खर्च कौन देगा?
- A.सरकार की योजना है कि अगले तीन सालों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं के घरों की छत या नजदीकी सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएं।
- Q:इस योजना से राज्य को क्या फायदा होगा?
- A.इस योजना से एक ओर जहां लोगों को सस्ती और स्वच्छ बिजली मिलेगी, वहीं दूसरी ओर राज्य में 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा। इससे बिजली की आपूर्ति सशक्त होगी और पर्यावरण को भी फायदा मिलेगा।
- Q:क्या यह योजना चुनावी वादा है?
- A.बिहार में 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है, जिससे सरकार को राजनीतिक लाभ भी मिल सकता है। हालांकि, योजना का असली उद्देश्य जन-कल्याण और ऊर्जा सुधार है।
1 करोड़ नौकरियां और रोजगार देगी सरकार
बिहार सरकार ने चुनाव से पहले कई बड़े ऐलान किए हैं। सरकार ने फैसला किया है कि आने वाले 5 सालों (2025 से 2030 तक) में 1 करोड़ नई नौकरियां और रोजगार के मौके बनाए जाएंगे। गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम में सुविधा के लिए सरकार 8 हजार से ज्यादा पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराएगी। बाहर की महिलाओं को जनरल कैटेगरी में जोड़ा जाएगा। पहले दूसरे राज्यों की महिलाओं को भी 35% आरक्षण का लाभ मिलता था। अब सिर्फ बिहार की महिलाओं को फायदा मिलेगा।