Bengaluru stampede: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, डिप्टी कमिश्नर ने घायलों सहित 45 लोगों को भेजा समन
बेंगलुरु: 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर विक्ट्री परेड से पहले भारी भीड़ उमड़ने से जो भगदड़ मची थी, उसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और 75 से अधिक लोग घायल हुए थे।
बेंगलुरु: 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर विक्ट्री परेड से पहले भारी भीड़ उमड़ने से जो भगदड़ मची थी, उसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और 75 से अधिक लोग घायल हुए थे। अब इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी कमिश्नर (DC) ने घायलों सहित कुल 45 लोगों को समन भेजा है।
प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू
भीड़ को संभालने में हुई चूक और सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है और इसी कड़ी में यह समन भेजे गए हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी से पूछताछ कर पूरी घटना की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पर्याप्त सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के इंतजामों के इतना बड़ा आयोजन किया गया, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। अब जनता जानना चाहती है कि आखिर इस त्रासदी के पीछे कौन जिम्मेदार है।
कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों का इस्तीफा
कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों का इस्तीफा कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई एस जयराम ने इस्तीफा दे दिया है। दोनों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान मची भगदड़ की नैतिक जिम्मेदारी ली है।
शंकर और जयराम ने संयुक्त बयान में कहा; पिछले दो दिनों में हुई अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की वजह से हम यह बताना चाहते हैं कि हमने KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, हमारी भूमिका बहुत सीमित थी।