Budget 2026 ummidein: वित्त मंत्री 1 फरवरी को कर सकती हैं ये बड़े ऐलान, मिडिल क्लास को मिलेगी राहत, जानें डिटेल्स

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करने जा रही हैं और इस बार बजट से मिडिल क्लास, किसानों, बुजुर्गों और नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Updated On 2026-01-30 09:47:00 IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करने जा रही हैं और इस बार बजट से मिडिल क्लास, किसानों, बुजुर्गों और नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स और इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक बजट 2026 में ऐसी 5 बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं, जो सीधे आम आदमी की जेब और जिंदगी पर असर डालेंगी।

1. 13 लाख तक की कमाई हो सकती है टैक्स फ्री

नई इनकम टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो सालाना 13 लाख रुपए तक की सैलरी टैक्स फ्री हो जाएगी। इससे मिडिल क्लास को हर महीने हजारों रुपए की सीधी बचत मिलेगी। सरकार नई टैक्स रिजीम को ज्यादा आकर्षक बनाकर पुरानी रिजीम को धीरे-धीरे खत्म करना चाहती है।

2. किसान सम्मान निधि में 50% बढ़ोतरी संभव

पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार रुपए सालाना की जा सकती है। बीते कई सालों से किसान संगठन इस मांग को उठा रहे हैं। महंगाई के चलते मौजूदा रकम की वैल्यू कम हो चुकी है। अगर यह ऐलान होता है तो करीब 11 करोड़ किसान परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा और खेती की छोटी जरूरतें आसानी से पूरी हो सकेंगी।

3. 300 से ज्यादा नई वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें

रेलवे बजट में इस बार बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर पुश देखने को मिल सकता है। सरकार 300 से ज्यादा नई वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का ऐलान कर सकती है। इसका मकसद वेटिंग लिस्ट कम करना और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना है। रोजाना सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों को इससे राहत मिलेगी।

4. सोलर पैनल पर ₹80 हजार तक की सब्सिडी

पीएम सूर्य घर योजना के तहत 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी 60 हजार से बढ़कर 80 हजार रुपए हो सकती है। यानी सीधे 20 हजार रुपए की अतिरिक्त बचत। सरकार 2027 तक 1 करोड़ घरों को सोलर से जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इससे बिजली बिल जीरो होगा और लोग अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी कर सकेंगे।

5. 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत का लाभ

आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाकर 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को इसमें शामिल किया जा सकता है। अभी यह सुविधा 70 साल से ऊपर के लोगों को मिल रही है। साथ ही 5 लाख रुपए की इलाज सीमा भी बढ़ सकती है, जिससे कैंसर और हार्ट सर्जरी जैसे महंगे इलाज कवर हो सकें।

Tags:    

Similar News

UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': CJI ने पूछा- "क्या हम समाज को पीछे ले जा रहे हैं?", नियमों पर रोक बरकरार