राहुल गांधी का विवादित पोस्टर: BJP नेता अमित मालवीय ने बताया मीर जाफर, पाकिस्तान के दुष्प्रचार को बढ़ावा देने का आरोप

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार 20 मई को अपने एक्स हैंडल पर राहुल का पोस्टार जारी कर उन्हें आधुनिक युग का मीर जाफ़र बताया।

Updated On 2025-05-20 16:34:00 IST

Rahul Gandhi poster Released By BJP

Rahul Gandhi Controversial Poster:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का विवादित पोस्टर जारी किया है। राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कुछ सवाल पूछे थे, जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने उन्हें आधुनिक युग का मीर जाफ़र बताया। साथ ही उन पर पाकिस्तान के दुष्प्रचार को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमज़ोर करने का आरोप लगाया है।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार 20 मई को अपने एक्स हैंडल पर राहुल का पोस्टार जारी कर उन्हें आधुनिक युग का मीर जाफ़र बताया। कहा-पाकिस्तानी मीडिया राहुल गांधी के बयानों का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के इर्द-गिर्द झूठी कहानी गढ़ने के लिए करता है।

राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से पूछे थे सवाल
राहुल गांधी ने X अपने हैंडल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का वीडियो शेयर कर पूछा था कि ऑपरेशन सिंदूर में इनकी वजह से भारतीय सेना ने कितने विमान खो दिए। अमित मालवीय ने इस पर पलटवार किया है। कहा, रक्षा मंत्रालय ने जब मीडिया को पहले ही इस संबंध में स्थिति स्पष्ट कर चुका है तो फिर ऐसे सवालों को क्या औचित्य रह जाता है।

अमित मालवीय ने किया पलटवार 

  1. अमित मालवीय ने पाकिस्तानी समाचार चैनल की वह क्लिप भी पोस्ट की है, जिसमें राहुल गांधी के बयानों के हवाले से ऑपरेशन सिंदूर को ड्रामा बताया जा रहा है। मालवीय ने लिखा, यह कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तानी मीडिया पहले भी खुशी-खुशी राहुल गांधी के बयानों का हवाला देते रहे हैं।
  2. अमित मालवीय ने कहा, राहुल गांधी के शब्द बार-बार ऐसे लोगों का बचाव करते हैं, जो सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं।
Tags:    

Similar News