जेपी नड्डा बोले-जातिगत जनगणना देश की जरूरत: दिल्ली में जुटे 20 राज्यों के CM-डिप्टी सीएम; ऑपरेशन सिंदूर पर प्रशंसा प्रस्ताव
JP Nadda on Caste census: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार (25 मई) NDA(राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों का कन्क्लेव हुआ। इसमें विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने पर जोर देते हुए जातिगत जनगणना को जरूरी बताया गया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, वर्तमान में यह समाज और देश के लिए जरूरी है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज NDA का सीएम कॉन्क्लेव हुआ। इसमें 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल हुए। कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से 2 प्रस्ताव पारित किए गए। पहला ऑपरेशन सिंदूर और दूसरा जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों ने आम सहमति जताई।
हम जातिगत राजनीति नहीं करते
जेपी नड्डा ने आगे कहा, हम जातिगत राजनीति नहीं करते, लेकिन वंचित, पीड़ित, शोषित और दलित जो लोग छूट गए हैं, उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का काम करते हैं। यह समाज की आवश्यकता है। जातिगत जनगणना के माध्यम से हम इसे देखते हैं और आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।