राजस्थान में बड़ा हादसा: झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरी, 7 बच्चों की मौत; राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने जताया दुख
Jhalawar School Building collapsed : राजस्थान से बड़ी खबर है। झालावाड़ में शुक्रवार (25 जुलाई) को बड़ा हादसा हो गया। पीपलोदी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। नीचे दबने से 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
Jhalawar Government School Building collapsed
Jhalawar School Building collapsed : राजस्थान से बड़ी खबर है। झालावाड़ में शुक्रवार (25 जुलाई) को बड़ा हादसा हो गया। पीपलोदी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। नीचे दबने से 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। 25 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हैं। हादसे से अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक और ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने 11 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसा मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी में हुआ।
जानिए कैसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, झालावाड़ के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी में सरकारी स्कूल है। स्कूल में कुल 7 क्लासरूम हैं। शुक्रवार को बच्चे रोज की तरह स्कूल में पढ़ाई करने पहुंचे। दो क्लासरूम में 71 बच्चे पढ़ रहे थे। सुबह 8 बजे अचानक स्कूल का एक क्लासरूम भरभराकर ढह गया। क्लास में बैठे कक्षा 7वीं के 35 मलबे में दब गए।
इनकी हुई मौत
चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक और ग्रामीणों ने 35 बच्चों को मलबे से निकाला। अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने 7 को मृत घोषित कर दिया। जिन बच्चों की मौत हुई है उनकी पहचान पायल (14) पुत्री लक्ष्मण, प्रियंका (14) पुत्री मांगीलाल, कार्तिक (8) पुत्र हरकचंद, हरीश (8) पुत्र बाबूलाल के तौर पर हुई है।
इनकी हालत गंभीर
कुंदन (12) पुत्र वीरम, मिनी (13) पुत्र छोटूलाल, वीरम (8) पुत्र तेजमल, मिथुन (11) पुत्र मुकेश, आरती (9) पुत्री हरकचंद, विशाल (9) पुत्र जगदीश, अनुराधा (7) पिता लक्ष्मण राजू (10) पुत्र दीवान और शाहीना (8) पुत्र जगदीश की हालत गंभीर है। डॉक्टर ने इन बच्चों को झालावाड़ रेफर किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा-राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना दुखद और अत्यंत दुःखद है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
CM भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'X' पर लिखा-झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।
जेसीबी से मलबा हटाकर बच्चों को निकाला
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। पुलिस की टीमें पहुंचीं। बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। मलबे में दबे सभी बच्चे 7वीं क्लास के हैं। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। हादसे के बाद स्कूल में जगह-जगह बच्चों की किताबें और सामान बिखरा हुआ है।
बिल्डिंग का हिस्सा ढह गया
गांव वालों के मुताबिक, स्कूल की बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया है। घायल बच्चों के जूते-चप्पल बिखरे हुए हैं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ है। पुलिस-प्रशासन भी मौजूद है।
अशोक गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है। गहलोत ने कहा-झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों और शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है( मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।