Awantipora Encounter 2025: अवंतीपोरा मुठभेड़ के दौरान ड्रोन में कैद हुआ आतंकवादी का आखिरी पल; वीडियो वायरल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आतंकी बंदूक के साथ एक शेड के नीचे छिपा हुआ था। गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने अवंतिपोरा के नाडेर त्राल इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने कड़ी कार्रवाई की।

Updated On 2025-05-15 17:35:00 IST

Awantipora Encounter 2025: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवंतीपोरा उपमंडल में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया गया। इस एनकाउंटर के दौरान एक ड्रोन कैमरे ने उन आतंकियों के आखिरी पलों को रिकॉर्ड किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सेना ने की कड़ी कार्रवाई
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आतंकी बंदूक के साथ एक शेड के नीचे छिपा हुआ था। गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने अवंतिपोरा के नाडेर त्राल इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने कड़ी कार्रवाई की। मारे गए आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नज़ीर वानी, और यावर अहमद भट के रूप में हुई है। ये सभी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे।



पिछले 2 दिनों में 6 आतंकी ढेर
इस कार्रवाई से पहले बुधवार को भी शोपियां जिले में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन केलर' नाम दिया गया था। इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है, जो एक श्रेणी 'ए' का लश्कर आतंकवादी था। वह अप्रैल 2024 में श्रीनगर के डैनिश रिजॉर्ट पर हुए हमले में शामिल था, जिसमें दो जर्मन टूरिस्ट और एक ड्राइवर घायल हुए थे।

Tags:    

Similar News