सबसे बड़ा सवाल: टोल पर ₹3000 का वार्षिक FASTag पास कैसे काम करेगा?
भारत सरकार ने ₹3000 में वार्षिक FASTag पास योजना की घोषणा की है। इससे जीप, कार जैसे वाहन मालिक 200 बार टोल फ्री यात्रा कर सकेंगे। जानें टोल प्लाजा पर कैसे मिलेगा लाभ।
FASTag Annual Pass: टोल पर ₹3000 का वार्षिक फास्टैग पास कैसे काम करेगा?
FASTag Annual Pass : भारत सरकार हाईवे पर सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार, 18 जून को ऐलान किया कि 15 अगस्त से नई वार्षिक FASTag पास योजना लागू की जाएगी। इसके तहत कार-जीप जैसे हल्के निजी वाहन मालिक केवल ₹3000 का सालाना शुल्क देकर 200 बार टोल फ्री यात्रा कर सकेंगे।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि वार्षिक FASTag पास योजना को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) लागू करेगा। इससे देशभर में यात्रा करने वाले लाखों लोगों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं टोल प्लाजा में ये वार्षिक FASTag पास काम कैसे करेगा और वाहन मालिक को क्या फायदा होगा?
वार्षिक FASTag पास टोल प्लाजा में कैसे करेगा काम?
- FASTag स्कैन होगा: वाहन जब टोल प्लाज़ा पर पहुंचेगा, तो FASTag रीडर उसके विंडशील्ड पर लगे FASTag को स्कैन करेगा।
- ₹0 भुगतान: यदि ₹3000 का Annual Pass एक्टिव है और 200 ट्रिप्स पूरी नहीं हुई हैं तो आपके वैलेट से कोई राशि नहीं कटेगी। सिस्टम वाहन पासधारी को स्वतः पहचान लेगा।
- फास्ट लेन में एंट्री: FASTag पासधारियों के लिए टोल प्लाजा में प्रायोरिटी लेन या फास्ट लेन की सुविधा दी जा सकती है। ताकि, उन्हें लंबी कतारों से बचाया जा सके।
- 200 ट्रिप्स के बाद: वार्षिक FASTag पास वैसे तो पूरे एक साल के लिए है, लेकिन इस बीच यदि आपने 200 ट्रिप्स पूरी कर ली तो यह स्वत: एक्सपायर हो जाएगा। इसके बाद सामान्य चार्ज कटने लगेंगे। पास एक्टिवेशन के दिन से गिनती शुरू होती है।
वार्षिक FASTag पास से वाहन चालकों को कैसे मिलेगी राहत?
- टोल भुगतान की झंझट से मुक्ति: बार-बार FASTag रिचार्ज करने की जरूरत नहीं। ₹3000 साल में एक बार देकर सफर करते रहिए (200 ट्रिप तक)।
- टोल प्लाज़ा पर लंबी कतार से राहत: प्रीपेड पास होने से रुकने की आवश्यकता नहीं, ट्रांजेक्शन फास्ट हो जाएगा। इससे टोल प्लाज़ा पर भीड़ कम होगी।
- खर्च पर नियंत्रण: जिन लोगों को महीने में 15–20 बार टोल क्रॉस करना पड़ता है, उनके लिए यह बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है। कुल मिलाकर टोल खर्च ₹3000 में सीमित हो जाएगा।
- विवादों और गड़बड़ियों से बचाव: कई बार फास्टैग स्कैन न हो पाने या बैलेंस की वजह से विवाद होता है। इस वार्षिक पास से यह समस्या नहीं होगी।
- एक ही पास से पूरे देश में सुविधा: यह पास देशभर के राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाज़ा पर मान्य होगा — राज्य, शहर या ज़ोन की कोई सीमा नहीं।
वार्षिक FASTag पास का उद्देश्य
भारत सरकार और NHAI ने ₹3000 का वार्षिक FASTag पास सुविधा उन लोगों को राहत देने के उद्देश्य से शुरू किया है, जो रोजाना या सप्ताह में कई बार 100 से 200 किमी मीटर का सफर अपनी जीप-कार से करते हैं, लेकिन टोल प्लाजा में कतार में खड़ा होना पड़ता है। इससे न सिर्फ उन्हें महंगे टोल टैक्स से राहत मिलेगी, बल्कि टोल प्लाजा की लंबी कतारों और वहां होने वाली किच-किच से छुटकारा मिलेगा।
वार्षिक FASTag पास और पुराने FASTag में प्रमुख अंतर
बिंदु | पुराना FASTag सिस्टम | नया वार्षिक FASTag पास |
उद्देश्य | प्रति यात्रा टोल भुगतान | एकमुश्त भुगतान से सालभर (या 200 ट्रिप) की छूट |
भुगतान का तरीका | हर टोल पर बैलेंस से कटौती | ₹3,000 एकमुश्त वार्षिक शुल्क |
मान्यता (Validity) | जब तक FASTag बैलेंस है और वैध है | 1 वर्ष या 200 यात्राएं (जो पहले हो) |
वाहनों की श्रेणी | सभी प्रकार के वाहनों के लिए | केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहन (कार, जीप, वैन) |
उपलब्धता | सभी FASTag ऐप्स और बैंकों से विशेष लिंक से | RajmargYatra App / NHAI / MoRTH वेबसाइट |
रिचार्ज की ज़रूरत | बार-बार रिचार्ज आवश्यक | एकमुश्त भुगतान, कोई रिचार्ज नहीं |
ट्रैकिंग और रिकॉर्ड | हर ट्रिप का अलग-अलग हिसाब | 200 ट्रिप तक स्वत: ट्रैकिंग |
लाभ | ट्रैफिक में कमी, डिजिटल भुगतान तेज़ गेट पासिंग | कम वेटिंग टाइम, कोई विवाद नहीं |
कमियां | लगातार टॉपअप की जरूरत, ट्रिप-काउंट नहीं | 200 ट्रिप की सीमा, व्यवसायिक वाहन नहीं शामिल |