सैन फ्रांसिस्को To मुंबई: एयर इंडिया की फ्लाइट में कॉकरोच, आसमान में मचा हड़कंप; कोलकाता में प्लेन की हुई सफाई
Air India की San Francisco से मुंबई जाने वाली फ्लाइट AI180 में उड़ान के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान में कॉकरोच दिखे। यात्रियों को सीटें चेंज करनी पड़ी। जानें पूरा मामला।
अमेरिका से मुंबई आ रही Air India फ्लाइट में कॉकरोच मिलने से मचा हड़कंप
Air India Flight Cockroach Incident: अहमदाबाद फ्लाइट क्रैश की घटना के बाद से एयर इंडिया की फ्लाइट में एक के बाद एक खामियां निकल रही है। कभी विमान में टेक्निकल फॉल्ट की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है तो कभी फ्लाइट्स के अंदर मार-पीट जैसी घटनाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में एयर इंडिया की एक और कमी का उजाकर हुआ है। अमेरिका से मुंबई आ रही एक विमान में अचानकर छोटे-छोटे कॉकरोच निकल आए, जिससे उड़ान के दौरान यात्रियों के बीच हलचल मच गई।
अमेरिकी से मुंबई आ रही फ्लाइट में मिले कॉकरोच
एयर इंडिया की फ्लाइट AI180 San Francisco से मुंबई आ रही थी। इसी बीच विमान में दो यात्रियों को कॉकरोच दिखे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सोमवार, 4 अगस्त को एयर इंडिया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यात्रियों को तत्काल उसी केबिन में दूसरी सीटों पर स्थानांतरित कर दिया गया।
कोलकाता में की गई विमान की साफ-सफाई
इस फ्लाइट में कोलकाता में एक फ्यूल स्टॉप था, जहां ग्राउंड स्टाफ ने विमान की गहन सफाई की और सभी संभावित कीटों को हटाया। सफाई प्रक्रिया के बाद फ्लाइट बिना किसी और देरी के मुंबई के लिए रवाना हो गई।
एयर इंडिया ने मांगी माफी
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ''हम नियमित रूप से फ्यूमिगेशन करते हैं, लेकिन कभी-कभी ग्राउंड ऑपरेशंस के दौरान कीट विमान में घुस जाते हैं। इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है और हम और सख्त रोकथाम उपाय लागू करेंगे।'' उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी।
एयर इंडिया की इस घटना ने एक बार फिर से एयरलाइन की साफ-सफाई और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब बात इंटरनेशनल रूट की हो। एयरलाइंस अब इस घटना के बाद अपनी हाइजीन पॉलिसी को और सख्त करने की बात कर रही है।