2 मिनट...242 जिंदगियां: 1.38 बजे भरी उड़ान, 1.40 पर धड़ाम, आग का गोला बना; देखिए अहमदाबाद विमान हादसे के VIDEO
Ahmedabad Plane Crash Video: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को बड़ा हादसा हुआ। एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के दो मिनट बाद क्रैश हो गया। जमीन पर गिरा। धमाका हुआ। आग का गोला बन गया। देखें प्लेन हादसे के खौफनाक VIDEO।
Ahmedabad Plane Crash Video: गुजरात में गुरुवार (12 जून) को भीषण हादसा हुआ। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से एअर इंडिया विमान ने दोपहर 1.38 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी। टेकऑफ के महज दो मिनट बाद 1.40 बजे विमान क्रैश हो गया। जमीन पर गिरा। धमाका हुआ। आग का गोला बन गया। चारों तरफ धुआं-धुआं। 241 यात्रियों की जान चली गई। 1 की जान बच गई। पुलिस-प्रशासन और NDRF की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। आइए देखें प्लेन हादसे के खौफनाक VIDEO और फोटो....।
जानिए कितने यात्री विमान में थे
एअर इंडिया का बोइंग-787 ड्रीमलाइनर प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 244 पैसेंजर सवार थे। भारत के 169 यात्री विमान में सवार थे। विमान में 53 यात्री ब्रिटिश थे। 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था। हादसे में सभी 241 लोगों की मौत हो गई। 1 की जान बच गई। 12 क्रू मेम्बर और 2 पायलट विमान में थे।
डॉक्टर्स हॉस्टल से टकराया विमान
हादसे के बाद पूरे इलाके में राख और जला हुआ मलबा है। जिस बिल्डिंग से विमान टकराया, वह इंटर्न डॉक्टर्स का हॉस्टल था। यहां 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर्स थे।
हेल्पलाइन नंबर जारी
विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। नंबर 1800-5691-444 है। बता दें कि विमान के कैप्टन सुमीत सब्बरवाल थे। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। कैप्टन सुमीत सब्बरवाल एक LTC थे। उनके पास 8200 घंटे का उड़ान का अनुभव था।
रमीला ने क्या कहा, सुनिए
गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची रमीला ने कहा-"मेरा बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेरा बेटा सुरक्षित है और मैंने उससे बात की है। वह दूसरी मंजिल से कूद गया था, इसलिए उसे कुछ चोटें आईं।
इमारत से टकराया विमान
लंदन जा रहे एयर इंडिया के दुर्भाग्यपूर्ण विमान का अगला हिस्सा अहमदाबाद की एक इमारत से टकरा गया। घटनास्थल से दृश्य।
जल गई बिल्डिंग
यह बिल्डिंग विमान क्रैश की चपेट में आ कर बुरी तरह जल गई। बिल्डिंग की हालत देख कर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है।
भागे लोग
अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया की उड़ान AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ ही क्षणों बाद लोगों को भागते हुए दिखाया गया।
अहमदाबाद विमान हादसा: चारों तरफ घना धुआं
चारों तरफ धुआं-धुआं...राहत और बचाव कार्य जारी है।
वडोदरा से तीन और टीमें पहुंचीं
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की तीन टीमें, जिनमें 90 कर्मचारी शामिल हैं, गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई हैं। वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं।
घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है।