अहमदाबाद विमान हादसा: 265 की मौत- DNA सैंपल लेने का काम पूरा, 72 घंटे में आएगी रिपोर्ट ब्लैक बॉक्स बरामद; बोइंग विमानों की होगी जांच
Ahmedabad plane Crash LIVE Updates: अहमदाबाद विमान हादसे से भारत सहित दुनियाभर में शोक की लहर है। सबसे बड़े हादसे से जुड़े पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें।
अहमदाबाद विमान हादसा: मृतकों की संख्या 275 पहुंची, DNA टेस्ट के बाद सौंपे जा रहे शव
Ahmedabad plane Crash LIVE Updates: गुजरात में गुरुवार (12 जून) को दुखद हादसा हुआ। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से एअर इंडिया विमान ने दोपहर 1.38 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी। टेकऑफ के महज दो मिनट बाद 1.40 बजे विमान क्रैश हो गया। जमीन पर गिरा। धमाका हुआ। आग का गोला बन गया। चारों तरफ धुआं-धुआं। हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी और 12 क्रू मेंबर्स समेत 241 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार की जान बच गई। प्लेन में सवार 241 के अलावा अन्य 24 लोगों की भी जान गई है। हादसे में कुल 265 लोगों की जिंदगी कुछ ही देर में काल के गाल में समा गई। दुनिया के सबसे बड़े विमान हादसे से जुड़े पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। haribhoomi.com पर आपको 'अहमदाबाद विमान हादसे' की जुड़ी लेटेस्ट जानकारी मिलेगी।
Ahmedabad plane Crash LIVE Updates
डीएनए सैंपल लेने का काम पूरा, 72 घंटे में आएगी रिपोर्ट
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए यात्रियों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल लेने का काम पूरा हो गया है। जलने की वजह से शवों की पहचान मुश्किल होने पर डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जा रहा है। सभी शवों को फिलहाल कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया है। अगले 72 घंटे में रिपोर्ट आने की उम्मीद है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
हादसा लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हुआ, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे। केवल एक यात्री, विश्वास कुमार रमेश (सीट 11A), जीवित बचे हैं। वे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। राज्य सरकार ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों के लिए “ग्रीन कॉरिडोर” बनाकर इलाज सुनिश्चित किया।
DGCA का बड़ा फैसला: ड्रीमलाइनर विमानों की विशेष जांच अनिवार्य
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DGCA ने बड़ा कदम उठाते हुए बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की विशेष तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं। एअर इंडिया को निर्देश दिया गया है कि 15 जून 2025 की मध्यरात्रि से पहले हर उड़ान से पहले एक बार की विशेष जांच प्रक्रिया अनिवार्य रूप से अपनाई जाए। इसमें फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग, कैबिन एयर कंप्रेसर, इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल टेस्ट, इंजन फ्यूल एक्टुएटर, ऑयल और हाइड्रोलिक सिस्टम की जांच शामिल है। टेकऑफ से पहले सभी प्रमुख पैरामीटर्स की समीक्षा भी जरूरी की गई है।
अहमदाबाद विमान हादसा: जांच में तेजी, ब्लैक बॉक्स बरामद
अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो असली DFDR (डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) नहीं है। असली ब्लैक बॉक्स विमान की छत पर मिला, जिसे सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया है। जांच टीम ने काम शुरू कर दिया है। राज्य सरकार के 40 से अधिक कर्मचारी AAIB और MoCA की टीमों के साथ मिलकर जांच प्रक्रिया में मदद कर रहे हैं।
हॉस्टल के बाहर चाय बेचने वाली के बेटे की मौत
अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे की चपेट में केवल यात्री ही नहीं, बल्कि एयरपोर्ट के पास स्थित हॉस्टल के बाहर चाय बेचने वाले एक मां-बेटे भी हादसे का शिकार हो गए। इसमें 14 वर्षीय बेटे की मौत हो गई।
गुजरात ATS ने मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर बरामद किया
गुजरात ATS ने विमान के मलबे से फ्लाइट का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है। ATS के एक अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम जल्द ही यहां आएगी।
अहमदाबाद विमान हादसा: अब तक ब्लैक बॉक्स नहीं मिला। तलाश जारी है।
'मेरी मां और बेटी नहीं मिली'
जिस बीजे मेडिकल कॉलेज के मेस पर प्लेन गिरा, उसके कुक ठाकुर रवि ने बताया कि हादसे में उनकी मां और दो साल की बेटी लापता है। वे अपनी मां और पत्नी के साथ इस मेस में खाना बनाते थे। मेडिकल के यूजी मेस में मैं, मेरी मां और मेरी पत्नी काम करते हैं। विमान दुर्घटना के समय मेरी मां और मेरी दो साल की बेटी अंदर ही रह गई। मेरी मां और मेरी बेटी अभी तक नहीं मिली हैं।
मोमबत्ती जलाकर पीड़ितों के लिए प्रार्थना
तमिलनाडु के त्रिची के एक स्कूल के बच्चों ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों के लिए मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की।
PM मोदी ने विजय रूपाणी की पत्नी से की मुलाकात
अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद पीएम मोदी एयरपोर्ट वापस लौटे, जहां उन्होंने विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी से मुलाकात की। पीएम के साथ गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, सीआर पाटिल भी मौजूद हैं।
PM मोदी ने घटना के मद्देनजर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।