डीएनए सैंपल लेने का काम पूरा, 72 घंटे में आएगी... ... 265 की मौत- DNA सैंपल लेने का काम पूरा, 72 घंटे में आएगी रिपोर्ट ब्लैक बॉक्स बरामद; बोइंग विमानों की होगी जांच
डीएनए सैंपल लेने का काम पूरा, 72 घंटे में आएगी रिपोर्ट
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए यात्रियों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल लेने का काम पूरा हो गया है। जलने की वजह से शवों की पहचान मुश्किल होने पर डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जा रहा है। सभी शवों को फिलहाल कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया है। अगले 72 घंटे में रिपोर्ट आने की उम्मीद है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
हादसा लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हुआ, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे। केवल एक यात्री, विश्वास कुमार रमेश (सीट 11A), जीवित बचे हैं। वे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। राज्य सरकार ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों के लिए “ग्रीन कॉरिडोर” बनाकर इलाज सुनिश्चित किया।
Update: 2025-06-13 17:03 GMT