गैजेट:गूगल का जोड़-तोड़ वाला फोन, जानिए क्या हैं इस फोन में खास फीचर्स

जरूरत होने पर इस फोन के किसी भी एक पुर्जे को बदला जा सकेगा, मसलन चटकी या स्क्रीन या प्रोसेसर।

Updated On 2015-01-17 00:00:00 IST
  • whatsapp icon

पेज बैकग्राउंड्स के रंग ब्लू न रखकर अलग रखे गए हैं ताकि दूर से स्क्रीन पर झांककर ही बॉस को पता चल जाए कि कौन-सा वर्जन खुला हुआ है। यह कस्टमाइज्ड वर्क सोशल नेटवर्क्‍स इंटरनेट क्लाउड में फेसबुक सरवर्स पर ही होस्टेड हैं। लेकिन हर फर्म अपने एम्पलॉईज द्वारा शेयर किए गए डेटा को खुद कंट्रोल करती है। डायना ने यह तो नहीं बताया कि कौन-कौन सी कंपनियां इसमें शामिल हैं, लेकिन इतना जरूर कहा कि इनमें से कुछ के ऑफिस कई देशों में हैं।कैलिफोर्निया आधारित कंपनी फेसबुक ने इस बारे में बात नहीं की कि वह इस वेंचर से कमाई कैसे करेगी, लेकिन वह पहले से चले आ रहे बतौर क्लाउड-आधारित सर्विस सब्स्क्रिप्शन चार्ज लेने के तरीके पर ही कायम रह सकती है। 

Tags: