गैजेट:गूगल का जोड़-तोड़ वाला फोन, जानिए क्या हैं इस फोन में खास फीचर्स
जरूरत होने पर इस फोन के किसी भी एक पुर्जे को बदला जा सकेगा, मसलन चटकी या स्क्रीन या प्रोसेसर।

फेसबुक की प्रवक्ता एलिजाबेथ डायना के मुताबिक, इस पायलट प्रोग्राम का मकसद इस ऐप को और बेहतर बनाने के लिए फीडबैक इकट्ठा करना है। डायना ने बताया, हम फेसबुक ऐट वर्क को अपने संस्थान में कई सालों से यूज कर रहे हैं। यह काफी एफिशंट और प्रभावशाली है। उन्होंने कहा, हमें लगता है कि यह इनसाइट दूसरी कंपनियों तक भी पहुंचनी चाहिए। फेसबुक एट वर्क में न्यूज फीड्स, चैट्स, ग्रुप्स और दूसरे फीचर हैं जो फेसबुक पर भी हैं। लेकिन, इस ऐप के जरिए सिर्फ एक कंपनी के भीतर ही शेयरिंग संभव है।