गैजेट:गूगल का जोड़-तोड़ वाला फोन, जानिए क्या हैं इस फोन में खास फीचर्स
जरूरत होने पर इस फोन के किसी भी एक पुर्जे को बदला जा सकेगा, मसलन चटकी या स्क्रीन या प्रोसेसर।


आपको भी बॉस से ऑफिस में फेसबुक खोलने पर लताड़ पड़ती है? तो जल्द ही आपकी यह परेशानी दूर होने वाली है। लेकिन, इसमें एक लोचा है। ऑफिस में फेसबुक खोलने की परमिशन तो मिल जाएगी, लेकिन फ्रेंड्स की टाइमलाइन पढ़ने के लिए नहीं, बल्कि ऑफिस के काम करने के लिए। जी हां, फेसबुक का एक ऑफिशल वर्जन फिलहाल टेस्टिंग में है । एपल ऑनलाइन स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर यह स्मार्टफोन एप्लिकेशन फेसबुक ऐट वर्क नाम से मौजूद है। लेकिन, इसका एक्सेस सिर्फ उन्हीं कंपनियों के पास है जो इस सोशल नेटवर्किंग साइट के कोलैबोरेशन में हैं।