गैजेट:गूगल का जोड़-तोड़ वाला फोन, जानिए क्या हैं इस फोन में खास फीचर्स

जरूरत होने पर इस फोन के किसी भी एक पुर्जे को बदला जा सकेगा, मसलन चटकी या स्क्रीन या प्रोसेसर।;

Update:2015-01-17 00:00 IST
गैजेट:गूगल का जोड़-तोड़ वाला फोन, जानिए क्या हैं इस फोन में खास फीचर्स
  • whatsapp icon

नई दिल्ली.गूगल इस साल ऐसा फोन बाजार में उतारने की योजना बना रहा है जिसको कई हिस्सों में बांटा जा सकता है। जरूरत होने पर इस फोन के किसी भी एक पुर्जे को बदला जा सकेगा, मसलन चटकी या स्क्रीन या प्रोसेसर। यह प्यूर्टोरिको में पहली बार बाजार में प्रयोग के तौर पर उतारा जाएगा। यह सड़क के किनारे की दुकानों में मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि इस फोन के रखरखाव में एक तो कम खर्च आएगा और दूसरा वे उन ग्राहकों के लिए ठीक है जो अपने फोन को रूचि के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें:बिना अग्रिम भुगतान के खरीदें आईफोन 6, वोडाफोन का टैरिफ प्लान

मकसद: बाजार की मांग पर इसे अन्य जगहों पर भी उतारा जाएगा। इस फोन की घोषणा करने वाले वीडियो प्रोजेक्ट एरा में गूगल ने कहा है कि इसका मकसद ऐसे लोगों के बीच फोन को लोकप्रिय बनाने की है जिनके पास अभी स्मार्टफोन नहीं है। गार्टनर कंस्लटेंसी के एक विशेषज्ञ जॉन इरेन्सन ने कहा, कैमरा, स्पीकर, बैटरी, डिस्पले, एप्लीकेशन प्रोसेसर, वायरलेस कनेक्टिविटी, ब्लड शुगर मॉनिटर, लेजर प्वाइंटर, पीको प्रोजेक्टर या मोबाइल के वे सभी दूसरे भाग जो चुंबक से जुड़े होंगे उसे बदला जा सकेगा है।

ये भी :दुनिया भर में मचा रही है यें PEN-DRIVE धमाल, देख कर आप भी रह जाएंगे हैरान

जॉन इरेन्सन का कहना है, एक बड़ा सवाल यह है कि इस तरह का स्मार्टफोन खास तरह के शौकीन लोगों के बीच ही लोकप्रिय हो पाएगा या बड़े पैमाने पर आम ग्राहकों में इसकी मांग होगी। प्रोजेक्ट एरा के निदेशक पॉल एरेमेन्को ने बताया कि इस फोन में 3 जी मॉडम होगा और यह एंटीना के सहारे भी चल सकेगा।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, फेसबुक लाएगा फेसबुक 'ऐट वर्क ऐप' -  
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: