JK Bypolls: सीएम उमर अब्दुल्ला से मांगा कार्यों का हिसाब, विरोधी दलों पर भी भड़के तरुण चुघ
जम्मू कश्मीर में बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। भाजपा नेता तरुण चुघ ने उमर उब्दुल्ला की सरकार पर सवाल साधना शुरू कर दिया है।
सीएम उमर अब्दुल्ला से भाजपा नेता तरुण चुघ ने एक साल के कार्यों का मांगा हिसाब।
भाजपा नेता तरुण चुघ ने जम्मू कश्मीर उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष के साथ ही बीजेपी के विरोधी दलों पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी 'बाप-बेटे' या 'मां-बेटी' की पार्टी नहीं है। उपचुनाव हो या लोकसभा चुनाव, भाजपा पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ती है। यही नहीं, भाजपा नेता ने जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से भी एक साल के कामकाज का ब्यौरा जनता के समक्ष पेश करने की मांग की है।
मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक उत्सव की तरह है। हर चुनाव निश्चित रूप से लोकतंत्र को मजबूत करता है क्योंकि इसमें लोगों की राय रहती है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव हो या चार लोकसभा सीटों का चुनाव हो, भाजपा पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। पार्टी लगातार मंथन कर रही है।
उन्होंने विरोधी दलों पर तंज हुए कहा कि भाजपा किसी 'बाप-बेटे' या 'मां-बेटी' की पार्टी या फिर चाचा- भतीजे की पार्टी नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जो विचारधारा पर काम करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार आगे बढ़ रही है।
उमर अब्दुल्ला से मांगा कार्यों का हिसाब
एक सवाल के जवाब में कहा कि उमर अब्दुल्ला की सरकार को एक साल हो गया है। उमर अब्दुल्ला साहब से निवेदन है कि उनके एक साल के कार्यों का हिसाब जनता को दें। जम्मू-कश्मीर की जनता आपसे हिसाब मांगती है। उन्होंने आरोप लगाया कि उमर अब्दुल्ला की सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। अपना वादा पूरा कीजिए। उमर उब्दुल्ला की सरकार वादाखिलाफी की सरकार है। वे अपने वादे भूल चुके हैं, अपना वादा पूरा कीजिए।
'एलजी पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद'
सवाल पूछा गया कि सरकार के कार्यों को एलजी ऑफिस से अड़चन डाली जाती है तो तरुण चुघ ने जवाब दिया कि जितने भी कैबिनेट के फैसले थे, उनमें से 95 प्रतिशत कार्यों को एलजी ने अप्रूव किया। एक भी ऐसा कार्य नहीं रोका गया, जो कि जनहित में था। अगर जनहित में फैसला लाएंगे तो अवश्य ही अप्रूव होगा। उन्होंने कहा कि सरकार फिलहाल जनता को गुमराह करने में लगी है। सरकार को टूरिज्म की भी चिंता नहीं है।
बता दें कि बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। बडगाम सीट उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है, जबकि नगरोटा सीट देवेंद्र सिंह राणा के निधन की वजह से रिक्त है। मतदान 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी।