अहमदाबाद विमान हादसा: 275 की मौत, गुजरात के पूर्व CM समेत 42 DNA टेस्ट मैच, 20 शव परिजनों को सौंपे; पायलट का आखिरी संदेश
अहमदाबाद विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 275 हुई। पायलट का आखिरी संदेश, शवों की पहचान और DGCA की जांच से जुड़ी हर जानकारी पढ़ें।
अहमदाबाद विमान हादसा: मृतकों की संख्या 275 पहुंची, DNA टेस्ट के बाद सौंपे जा रहे शव
Ahmedabad Plane Crash Live Update : अहमदाबाद विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 275 हो गई है। अब तक 248 शवों के डीएनए सैंपल लिए गए। पूर्व सीएम विजय रूपाणी सहित 42 के सैम्पल मैच कर गए। जिसके बाद 20 शव परिजनों को सौंप दिए गए। शवों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए 230 टीमें और 192 एम्बुलेंस सक्रिय हैं। हादसे में मारे गए 11 विदेशी नागरिकों के परिजन आज अहमदाबाद पहुंचेंगे।
DGCA ने एयर इंडिया की 9 बोइंग 787 विमानों की इमरजेंसी सेफ्टी जांच करवाई, बाकी 24 विमानों की जांच जारी है। 170 ताबूतों का ऑर्डर दिया गया, जिनमें से 100 वडोदरा से मंगाए गए हैं। इस बीच, पायलट सुमित सभरवाल का ATC को भेजा गया अंतिम मैसेज सामने आया है। सुमित सभरवाल ने इसमें लिखा था कि 'मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा, नहीं बचेंगे। हमारे इस लाइव ब्लॉग में पढ़ें हादसे जुड़ी हर अपडेट खबर।
अहमदाबाद विमान हादसा: 42 मृतकों के DNA सैम्पल मैच
अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक 42 मृतकों के DNA सैम्पल मैच हो चुके हैं। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर बताया कि रविवार दोपहर 1 बजे तक अतिरिक्त 22 डीएनए नमूनों का मिलान किया जा चुका है। यानी अब तक कुल 42 डीएनए नमूनों का मिलान हो चुका है।
विजय रूपाणी के डीएनए मैच, परिजनों से मिले CM
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के डीएनए की पुष्टि हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने बताया कि यह खबर मिलते ही सीएम भूपेंद्र पटेल गांधीनगर में उनके आवास पहुंचकर परिवार से मिले। परिवार को सूचित कर दिया गया है। अब परिवार तय करेंगे कि शव राजकोट ले जाने के लिए कैसे आगे बढ़ना है।
पूर्व CM विजय रूपाणी को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले रविवार सुबह गुजरात के गांधीनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अहमदाबाद विमान हादसा: पूर्व सीएम विजय रूपाणी के डीएनए की पुष्टि नहीं
अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं, लेकिन अब तक उनका डीएनए परीक्षण रिपोर्ट से मेल नहीं खा सका। फॉरेंसिक विभाग से जुड़े डॉक्टरों ने बताया कि कुछ शव गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हैं। जिस कारण उन्हें पहचान मुश्किल हो रही है। डीएनए सैंपल की पुष्टि में समय लग रहा है। परिवारजनों से लिए गए सैंपल से मिलान की प्रक्रिया जारी है।