एम्बरग्रीस: सूरत में किसान को मिला Floating Gold, कीमत ₹5.72 करोड़: SOG ने क्यों किया अरेस्ट
सूरत पुलिस ने किसान से 5.72 किलो एम्बरग्रीस जब्त किया। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 5.72 करोड़ है। स्मगलर गैंग से जुड़े होने की आशंका। SOG ने किया अरेस्ट: पढ़ें पूरी खबर
Ambergris Seizure Surat
Ambergris Smuggling India: गुजरात के सूरत में एक किसान से मोम जैसी दिखने वाली कीमती सामग्री मिली है। स्थानीय लोग इसे तैरता सोना (Floating Gold) कहते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 5.72 करोड़ बताई जा रही है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने यह जब्ती सूरत के वराछा हीराबाग सर्कल में एक किसान से की है।
पुलिस ने आरोपी की पहचान विपुल भूपतभाई बांभणिया के रूप में की है। वह गुजरात के भावनगर जिले के हाथब गांव का निवासी है। बताया कि उसके पास 5.72 किलो एम्बरग्रीस मिला है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹5.72 करोड़ है।
क्या है एम्बरग्रीस, इतनी महंगी क्यों है?
- एम्बरग्रीस (Ambergris) एक दुर्लभ, मोम जैसा पदार्थ है, जो स्पर्म व्हेल के पाचन तंत्र से निकलता है। शुरुआत में इसकी गंध तेज और अजीब होती है, लेकिन समय के साथ यह मीठी और आकर्षक खुशबू में बदल जाती है।
- एम्बरग्रीस की इसी खासियत के कारण यह लग्ज़री परफ्यूम बनाने वाली कंपनियों के लिए बेहद कीमती होता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसे ‘फ्लोटिंग गोल्ड’ (Floating Gold) या ‘तैरता सोना’ कहा जाता है। भारत में यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत पूरी तरह प्रतिबंधित है।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि विपुल भूपतभाई को यह एम्बरग्रीस चार माह पहले भावनगर के समुद्र तट पर मिला था। जिसे वह पहचान गया और बेचने की फिराक में सूरत आया था, लेकिन SOG को सूचना मिल गई।
एम्बरग्रीस रखना भी अपराध
भारत में एम्बरग्रीस का रखना, बेचना, खरीदना या उसका आयात-निर्यात कानूनी अपराध है। लेकिन इसकी अंतरराष्ट्रीय डिमांड और महंगी कीमतों के कारण लोग तस्करी का यह बड़ा जरिया बन गया है। वन विभाग और पुलिस टीमें अब जांच कर रही हैं कि यह एक मासूम किसान की किस्मत थी या फिर किसी संगठित रैकेट की साजिश?